Suchnaji

बोकारो स्टील प्लांट बना चेयरमैन ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स का द्वितीय उपविजेता, सोमा मंडल ने किया सम्मानित

बोकारो स्टील प्लांट बना चेयरमैन ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स का द्वितीय उपविजेता, सोमा मंडल ने किया सम्मानित

-सेल अध्यक्ष सोमा मंडल ने टीम प्रॉस्पेरिटी को किया गया सम्मानित। युवा अधिकारियों ने बढ़ाया मान।

AD DESCRIPTION RO No.:12652/205

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। चेयरमैन ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स की प्रतिस्पर्धा में द्वितीय उपविजेता रही बोकारो स्टील प्लांट की टीम प्रॉस्पेरिटी को रांची में सेल चेयरमैन सोमा मंडल द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश भी उपस्थित थे। इस स्पर्धा में बीएसएल की टीम ने “रिड्यूसिंग कार्बन फुटप्रिंट इन सेल: वे फॉरवर्ड” पर एक पेपर प्रस्तुत किया था।

AD DESCRIPTION

टीम प्रॉस्पेरिटी में सहायक महाप्रबंधक (पर्यावरण संरक्षण और स्थिरता) नीतेश रंजन, सहायक महाप्रबंधक (ईएमडी) सौरभ सिंह तथा वरीय प्रबंधक (अधिशासी निदेशक संकार्य- सचिवालय) आनंद राज शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें:   बोकारो का Happy Street सेल कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए बना अनहैप्पी, मॉनिंग वॉकर संग घूम रहे चोर, लूटेरे, सो रही पुलिस

बीएसएल की टीम ने परिचालन दक्षता, विस्तार-सह-आधुनिकीकरण के दौरान सर्वोत्तम उपलब्ध प्रौद्योगिकी के उपयोग, नवीकरणीय ऊर्जा, सर्कुलर इकोनॉमी तथा डिजिटल परिवर्तन सहित विभिन्न गतिविधियों द्वारा सेल के नेट ज़ीरो की प्राप्ति रोड मैप पर पेपर प्रस्तुत किया था जिसके आधार पर उसे पुरस्कार के लिए चुना गया।

युवा प्रबंधकों के लिए आयोजित चेयरमैन ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स की प्रतिस्पर्धा में सेल की सभी इकाइयों से 46 टीमें भाग ली थी। प्रतिस्पर्धा के दौरान निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा बीएसएल की टीम प्रॉस्पेरिटी को द्वितीय उपविजेता घोषित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL BSL के DGM को 3 लूटेरों ने नाले में पटका, चाकू के नोक पर लूटे सोने की अंगुठी- महंगा मोबाइल

सेल अध्यक्ष सोमा मंडल ने टीम के सदस्यों को बधाई दी तथा उन्हें सेल को एक ऊर्जा दक्ष, सतत संगठन और गुणवत्ता वाले स्टील के लिए वन स्टॉप शॉप के रूप में पहचान बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उल्लेखनीय है कि सेल बोकारो स्टील प्लांट ने पिछले 20 वर्षों में जीएचजी उत्सर्जन को 18% तक कम करने के लिए कई कदम उठाए हैं तथा वर्ष 2030 तक इसे 20% तक कम करने की महत्वाकांक्षी योजना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *