Suchnaji

बोकारो स्टील प्लांट: घर से प्लांट, मत भूलना सुरक्षा का ज्ञान

बोकारो स्टील प्लांट: घर से प्लांट, मत भूलना सुरक्षा का ज्ञान
  • निदेशक प्रभारी ने सभी को सुरक्षा प्रतिज्ञा दिलाई। कार्यक्रम में उपस्थित समूह को सम्बोधित किया।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2023 के अवसर पर बोकारो स्टील प्लांट के मानव संसाधन विकास केंद्र में एक समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश सहित अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीके तिवारी, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) एस रंगानी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अमिताभ श्रीवास्तव, मुख्य महाप्रबंधक विभागाध्यक्ष एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

AD DESCRIPTION RO No.:12652/205

ये खबर भी पढ़ें:  EPS 95 का न्यूनतम पेंशन 1000 नहीं 7500 रुपए करें, देशभर में 15 मार्च को रास्ता रोकेंगे पेंशनर्स

AD DESCRIPTION

आरम्भ में मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) अमरेन्द्र झा ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया तथा सुरक्षा दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। निदेशक प्रभारी ने सभी को सुरक्षा प्रतिज्ञा दिलाई। कार्यक्रम में उपस्थित समूह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि अमरेन्दु प्रकाश ने सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए कर्मियों को संयंत्र के अन्दर एवं बाहर हर समय सुरक्षा पहलुओं के प्रति जागरूकता बरतने तथा इसे अपने जीवन शैली में आत्मसात करने का संदेश दिया।

ये खबर भी पढ़ें:   Durgapur steel plant की महिला कर्मचारियों का क्या आपने देखा है ये रूप

मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों ने सुरक्षा और गृह व्यवस्था तथा परिक्षेत्रीय रख-रखाव के लिए विजेताओं और उप विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की। सुरक्षा एवं गृह सज्जा के लिए समूह-1 में सीओ एवं सीसी विजेता तथा ब्लास्ट फर्नेस उप विजेता, समूह-2 में एसएमएस-न्यू विजेता तथा आरएमपी उप विजेता, समूह-3 में सीआरएम-3 विजेता तथा हॉट स्ट्रिप मिल उप विजेता, समूह-4 में आरजीबीएस विजेता तथा मशीन शॉप एवं स्ट्रकचरल शॉप उप विजेता, समूह-5 में टीबीएस विजेता तथा ट्रैफिक उप विजेता, समूह-6 में सीईडी विजेता तथा सीआर (एम) उप विजेता घोषित किए गए।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL NEWS: हर कर्मचारी-अधिकारी को 1217 रुपए का झटका, SEWA ने दुर्घटना बीमा की प्रीमियम राशि में की 113% वृद्धि

परिक्षेत्रीय रख-रखाव के लिए समूह-1 में सिंटर प्लांट विजेता तथा आरएमएचपी उप विजेता, समूह-2 में एमएस-2 एवं सीसीएस विजेता तथा आरएमपी उप विजेता, समूह-3 में एचआरसीएफ विजेता तथा सीआरएम-1,2 उप विजेता, समूह-4 में ईआरएस विजेता तथा ओजी एवं सीबीआरएस उप विजेता, समूह-5 में ईएमडी विजेता तथा डीएनडब्ल्यू उप विजेता, समूह-6 में आई एवं ए विजेता तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकॉम उप विजेता रहे।

कार्यक्रम के दौरान संयंत्र के विभिन्न विभागों के सुरक्षा के प्रति समर्पित कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। समारोह में कार्यक्रम का संचालन वरीय प्रबंधक(सुरक्षा अभियंत्रण) मनोज कुमार ने तथा पुरस्कारों की उद्घोषणा वरीय प्रबंधक(सुरक्षा अभियंत्रण) पीके सिंह एवं ऑपरेटिव(सुरक्षा अभियंत्रण) शांति भारत ने किया। अंत में महाप्रबन्धक प्रभारी (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) ए रौतेला ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *