Suchnaji

SAIL कर्मचारियों के लिए Bhilai Hotel में बुकिंग बैन, अधिकारियों को सुख-चैन, इतना भेदभाव

SAIL कर्मचारियों के लिए Bhilai Hotel में बुकिंग बैन, अधिकारियों को सुख-चैन, इतना भेदभाव
  • भिलाई टाउनशिप में बिजली कटौती करने की मांग।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील इम्प्लाइज यूनियन इंटक की कार्यकारिणी की बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गई। बच्चों का स्कूल शुरू हो गया है। इसे देखते हुए सुबह बिजली की कटौती बंद करने एवं कर्मचारियों के नाम पर भिलाई निवास में भी कमरे बुक करने की सुविधा देने की मांग उठी।

AD DESCRIPTION RO No.:12652/205

वर्किंग कमेटी की बैठक में यूनियन के उप महासचिव विपिन बिहारी मिश्रा ने कहा कि बरसात का मौसम शुरू हो गया है। साथ ही बच्चों के स्कूल भी खुल गए हैं। सुबह बच्चे स्कूल जाने को तैयार होते हैं, उसी समय टाउनशिप में बिजली की कटौती हो जाती है। इससे कर्मियों के परिवार को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन परिस्थितियों को देखते हुए जल्द से जल्द टाउनशिप में सुबह की बिजली कटौती को बंद किया जाए।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें  SAIL हाउस लीज को लेकर बड़ा अपडेट, BSP के नोटिस पर होगी कानूनी लड़ाई

उप महासचिव शिव शंकर सिंह ने कहा कि भिलाई निवास में अधिकारियों के नाम से कमरे बुक किए जाते हैं, कर्मचारियों के नाम से नहीं। यह अधिकारियों-कर्मचारियों में सरासर भेदभाव है। जल्द से जल्द कर्मचारियों के नाम से भी भिलाई निवास में कमरे बुक कराने की सुविधा प्रदान की जाए।

ये खबर भी पढ़ें  Boakro Steel Plant के सभी CGM दफ्तर पर होगा प्रदर्शन, फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल

उप महासचिव धनेश प्रसाद ने कहा कि टाउनशिप में सड़कों के किनारे पेड़ की टहनियां रोड पर आ चुके हैं, जिससे आवागमन में बाधा होती है। इन टहनियों को जल्द से जल्द काटा जाए। यूनियन महासचिव वंश बहादुर सिंह ने कहा कि बरसात शुरू हो गई है एवं बच्चों का स्कूल भी शुरू हो गया है अब बिजली कटौती करने की कोई जरूरत नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें  327 बीएसपी कर्मचारियों और पत्नियों को मिला माइक, सुर-ताल और लय ने जमाया रंग, जानिए विजेताओं के नाम

उन्होंने कहा कि बरसात के समय सड़क किनारे के ऐसे पेड़, जिनकी टहनियां बिजली के तारों पर एवं रोड के ऊपर आ रही है उन्हें जल्द काटने के लिए संबंधित विभाग से बातचीत की जाएगी। भिलाई निवास में कर्मचारियों के नाम से भी कमरे बुक करने के मुद्दे पर उन्होंने उच्च प्रबंधन से चर्चा कर करने का आश्वासन दिया।

ये खबर भी पढ़ें  Bhilai Township के 10 हजार मकान-दुकान की रजिस्ट्री का मामला हुडको की तरह करें हल, सब होंगे खुश

बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष पूरन वर्मा, एसके बघेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, पीवी राव, एस रवि, सच्चिदानंद पांडे, अजय कुमार मार्टिन, गिरीराज देशमुख, रमेश तिवारी, मदनलाल सिन्हा, सहायक कोषाध्यक्ष जीआर सुमन, उप महासचिव बिपिन बिहारी मिश्रा, धनेश प्रसाद, सीपी वर्मा, अनिमेष पसीने, शिव शंकर सिंह, जयंत बराठे, पीके विश्वास, ज्ञानेंद्र पांडे, राजकुमार, जीके अग्रवाल सहित पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *