Suchnaji

BSP Accident: ट्रेड यूनियन नेताओं और विधायक देवेंद्र यादव ने अस्तपाल में डाला डेरा, 20 लाख के सामूहिक बीमा की मांग, सांसद ने लगाया फोन

BSP Accident: ट्रेड यूनियन नेताओं और विधायक देवेंद्र यादव ने अस्तपाल में डाला डेरा, 20 लाख के सामूहिक बीमा की मांग, सांसद ने लगाया फोन
  • ठेका श्रमिकों का जल्द से जल्द 20 लाख का सामूहिक बीमा किया जाए। और घायल ठेका श्रमिकों के परिवार को तत्काल आर्थिक लाभ मुहैया कराई जाए।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के एसएमएस-2 के कास्टर नंबर-6 में भीषण हादसे की चपेट में आए 4 ठेका मजदूरों का इलाज सेक्टर-9 हॉस्पिटल के बर्न वार्ड में चल रहा है। Suchnaji.com में प्रसारित होते ही ट्रेड यूनियन नेता और जन प्रतिनिधि अस्पताल पहुंचना शुरू हो गए हैं। विधायक देवेंद्र यादव भी सेक्टर-9 अस्पताल पहुंचे। घायल मजदूरों का इलाज कर रहे चिकित्सकों से बातचीत की।

AD DESCRIPTION RO No.:12652/205

बेहतर उपचार आदि को लेकर आगे और क्या किया जा सकता है, इस पर सुझाव भी लिया गया है। इसके बाद बीएसपी के अधिकारियों से भी पूरे घटनाक्रम पर बातचीत की है। विधायक देवेंद्र यादव ने हादसे को दुखद बताया है और घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है। अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरो की टीम और सेक्टर 9 अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रवींद्र नाथ एम से मुलाकात किए।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

मजदूरों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी और कहा कि जल्द से जल्द मरीजों का बेहतर से बेहतर इलाज किया जाए। इलाज में कोई कमी न हो। इसी के साथ ही विधायक ने मजदूरों के इलाज में कोई कमी ना हो इसके लिए जिला प्रशासन से भी चर्चा की। जिसके बाद सिविल सर्जन और सीएमएचओ जल्द अस्पताल आ कर मरोजो का हाल देखेंगे। विधायक श्री यादव अस्पताल में पहुंचे घायलों के परिजनों से मिले और उन्हें हिम्मत दिया। जल्द ही सब ठीक जो जाएगा। सेक्टर 9 के विशेषज्ञ डॉक्टर इलाज कर रहे है। उम्मीद है आगे सब ठीक होगा।

सांसद विजय बघेल ने फोन पर हालचाल लिया

भिलाई इस्पात संयंत्र में दुर्घटना में चार ठेका श्रमिकों के झुलसने की खबर मिलते ही संसद विजय बघेल ने बेमेतरा प्रवास से तत्काल फोन कर उनका हाल चाल पूछा और इस दुखत घटना के लिए चिंता प्रकट किया। सांसद विजय बघेल ने हॉस्पिटल के सीएमओ और बर्न यूनिट के प्रभारी डॉक्टर से चर्चा कर घायल ठेका श्रमिको को अच्छा से अच्छा इलाज का निर्देश दिया और आश्वस्त किया की श्रमिकों को अच्छे से अच्छे इलाज के लिए एम्स या जो भी आवश्कता होगी उसके लिए पूर्ण सहयोग किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें:  Breaking News: Bhilai steel plant में भीषण हादसा, आग से 4 मजदूर 90% तक झुलसे, हालत नाजुक

इधर-यूनियन नेता भी डटे हैं

इधर-हादसे की खबर लगते ही पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन इंटक और सीटू के पदाधिकारी मेन मेडिकल पोस्ट और सेक्टर-9 हॉस्पिटल पहुंचे। सीटू के महासचिव जेपी त्रिवेदी, उपाध्यक्ष डीवीएस रेड्‌डी, वेंकट, अशोक खातरकर आदि नेताओं ने चिकित्सकों और अधिकारियों से बाचतीत कर बेहतर इलाज के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। वहीं, इंटक और इंटक ठेका यूनियन की तरफ से पूरन वर्मा, संजय साहू, दीनानाथ सिंह सार्वा, रेशम राठौर आदि अस्पताल में डटे रहे।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel plant Accident: कार चालक ने बाइक सवार BSL कर्मी को मारी ठोकर, मौके पर ही लहूलुहान, रांची रेफर

जांच और बीमा की मांग बीडब्ल्यूयू ने उठाई

बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता ने भिलाई इस्पात संयंत्र में हुए दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए ठेका श्रमिकों के उचित इलाज की मांग की है। घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है। जिससे ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो सके। उज्ज्वल दत्ता ने प्रबंधन से मांग रखी की संयंत्र के ठेका श्रमिकों का जल्द से जल्द 20 लाख का सामूहिक बीमा किया जाए। और घायल ठेका श्रमिकों के परिवार को तत्काल आर्थिक लाभ मुहैया कराई जाए।

ये खबर भी पढ़ें:  Bhilai Steel Plant: सांड ने सीजीएम-जीएम तक का संडे खराब कर बुलाई आफत, सक्रियता ऐसी की हर कोई बोला-शाबाश…!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD DESCRIPTION