Suchnaji

BSP Power Cut: भोर में जाना था कर्मचारियों-अधिकारियों को ड्यूटी और रात भर बिजली खेलती रही आंख-मिचौली, बदलते रहे करवट, हादसे का डर

BSP Power Cut: भोर में जाना था कर्मचारियों-अधिकारियों को ड्यूटी और रात भर बिजली खेलती रही आंख-मिचौली, बदलते रहे करवट, हादसे का डर
  • प्लांट के अंदर MSDS से ट्रिप होने के कारण आधा भिलाई टाउनशिप अंधेरे में रहा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप में रहने वाले लोग रातभर बिजली से आंख-मिचौली खेलते रहे। रात ढाई बजे सेक्टर-1 में रहने वाले एक व्यक्ति ने फोन किया और अपना दुखड़ा सुनाना शुरू किया। कहा-भैया, बिजली 12 बजे तक आई थी, चंद मिनट ही रही। इसके बाद फिर से गुल हो गई है।

AD DESCRIPTION RO No.:12652/205

ये खबर भी पढ़ें: दुर्ग जिला अस्पताल में कैंसर मरीजों का फ्री में कीमोथैरिपी

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

इसी तरह का एक और फोन मरौदा में रहने वाले बीएसपी कर्मी ने किया। कहा-ये एक दिन के हालात नहीं हैं, इस तरह की कटौती अक्सर हो रही है। दिन हो या रात जीना दुभर हो गया है। अब आइए, दिन के उजाले में कटौती की मार झेलने वालों का दर्द भी सुन लीजिए।

सेक्टर-10 में रहने वाली भिलाई स्टील प्लांट की महिला अधिकारी फोन पर रात भर बिजली न होने से बेचैनी बयां कर रही थीं। घड़ी की सुई सुबह के 10.05 बजे पर पहुंची ही थी कि फिर, बिजली गुल हो गई। महिला अधिकारी ने Suchnaji.com को बताया कि बात कर रही रहे हैं कि बत्ती गोल हो गई।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL E-0 Exam: सेल कर्मियों ने किया धांधली का इशारा और कई खुलासा, हर कोई हैरान

वहीं, सेक्टर-1, 5, 6, 7, 10, मरोदा सेक्टर, रिसाली सेक्टर में रातभर बिजली की आंख मिचौली से कर्मचारियों की नींद पूरी नहीं हो पाई। फर्स्ट शिफ्ट में ड्यूटी जाने वाले कर्मचारियों-अधिकारियों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा। कर्मचारी सोशल मीडिया पर अपना दुखड़ा सुना रहे हैं। हर कोई यही बोल रहा है कि बी शिफ्ट करके घर पहुंचने के बाद राहत की उम्मीद रहती है, लेकिन यहां बिजली कटौती ने सुख-चैन ही उड़ा दिया है। लाइट न होने से गर्मी और मच्छर दोनों परेशान कर रहे हैं। वहीं, दिन में भीषण गर्मी की वजह से जैसे-तैसे समय कट रहा है। नींद पूरी न होने की वजह से प्लांट में हादसे का भी डर बना हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Assembly Election 2023: दुर्ग जिले के 6 विधानसभा सीट के लिए EVM, वीवीपैट की जांच शुरू

बीएसपी कर्मचारियों ने बताया कि प्लांट के अंदर MSDS से ट्रिप होने के कारण आधा भिलाई टाउनशिप अंधेरे में रहा। सेक्टर-5, 7,0 मरोदा, रिसाली के एक हिस्से में विद्युत सप्लाई बाधित रही। इसी बीच एक और खबर आई कि MSDS का दूसरा फीडर भी ट्रिप हो गया है। जिस कारण सेक्टर 5 और सेक्टर 6 के कुछ हिस्सों की लाइट भी चली गई। वहीं, बीएसपी के अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम बिजली व्यवस्था को सुचारू करने के लिए देर रात तक मशक्कत करते रहे। पूरा अमला जुटा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD DESCRIPTION