Suchnaji

BSP के यूनिवर्सल रेल मिल ने बनाया उत्पादन का नया कीर्तिमान

BSP के यूनिवर्सल रेल मिल ने बनाया उत्पादन का नया कीर्तिमान

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल ने 03 मार्च को दैनिक उत्पादन कीर्तिमान के साथ विभिन्न प्रोडक्शन पैरामीटर्स जैसे रेल वेल्डिंग, पैनल्स इन्सपेक्शन, तथा रेल ज्वाइंट में नए कीर्तिमान स्थापित किए है।

AD DESCRIPTION

यूनिवर्सल रेल मिल ने दैनिक उत्पादन का नया कीर्तिमान रचते हुए 3328 टन रेल्स की रोलिंग कर 31 जनवरी 2023 को बनाए गए 3201 टन रेल्स रोलिंग के कीर्तिमान को ध्वस्त किया। इसी प्रकार 03 मार्च 2023 को 3194 टन प्राइम रेल्स उत्पादन का नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए पूर्व में 31 जनवरी 2023 को स्थापित 3042 टन प्राइम रेल्स के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:  शिवनाथ एनीकट के पास 2 एकड़ जमीन पर कब्जेदार ने दोबारा किया कब्जा, BSP ने खदेड़ा

यूनिवर्सल रेल मिल ने 03 मार्च 2023 को 426 नग रेल्स का विजुअल इंस्पेक्शन कर नया रिकॉर्ड बनाया जो कि 31 जनवरी 2023 को 410 नग रेल्स का विजुअल इंस्पेक्शन के पुराने रिकॉर्ड से कहीं अधिक है।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL के डिप्लोमा इंजीनियर्स के स्टाइपेंड में कटौती, बोकारो में उठा मामला, मचा हड़कंप

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने इस उपलब्धि पर टीम यूआरएम के साथ-साथ एसएमएस-3, आरसीएल, राइट्स सहित अन्य संबंधित विभागों को भी बधाई दी। मुख्य महाप्रबंधक (यूआरएम) अनीश सेनगुप्ता ने महत्वपूर्ण उपलब्धि का श्रेय अपनी टीम और अन्य सहयोगी विभागों को दिया। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए इंस्पेक्शन एजेंसी राइट्स को भी विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL BSL के DGM को 3 लूटेरों ने नाले में पटका, चाकू के नोक पर लूटे सोने की अंगुठी- महंगा मोबाइल