Suchnaji

भिलाई स्टील प्लांट के एसएमएस-2 के कास्टर 6 ने तोड़े 8 साल पुराने रिकॉर्ड

भिलाई स्टील प्लांट के एसएमएस-2 के कास्टर 6 ने तोड़े 8 साल पुराने रिकॉर्ड
  • भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता और कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार सहित प्लांट के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम को उसके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बधाई दी है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप-2 के कास्टर-6 ने अपनी मापित क्षमता 0.8 मिलियन टन के मुकाबले अब तक का सर्वश्रेष्ठ 0.88 मिलियन टन वार्षिक कास्ट स्टील उत्पादन दर्ज करते हुए वर्ष 2014-15 में दर्ज 0.82 मिलियन टन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।

AD DESCRIPTION RO No.:12652/205

एसएमएस-2 के हाई स्पीड कास्टर-6 ने 25.80 हीट औसत टंडिश लाइफ का नया रिकॉर्ड बनाया। वर्ष 2021-22 में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ टंडिश लाइफ 18.53 हीट को पार करते हुए यह नया कीर्तिमान दर्ज किया गया।

AD DESCRIPTION

वर्ष 2022-23 के दौरान कास्टर-6 ने 778 हीट का अब तक का सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन दर्ज किया एवं 51 हीट का मासिक औसत टंडिश लाइफ भी दर्ज किया। लंबे कास्टिंग सिक्वेंस के परिणामस्वरूप अधिक उत्पादन हुआ है। प्लेट मिल में स्लैब की हॉट चार्जिंग भी सबसे अच्छी रही, जिससे प्लेट मिल को अपनी रोलिंग दर बढ़ाने में मदद मिली।

मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-2) श्री एस घोषाल के नेतृत्व में कास्टर-6 टीम ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए नये रिकॉर्ड दर्ज किए। मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल टीमों का नेतृत्व महाप्रबंधक योगेश शास्त्री और महाप्रबंधक सौरभ जैन कर रहे हैं। ऑपरेशन टीम का नेतृत्व महाप्रबंधक आलोक माथुर ने किया।

भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता और कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार सहित प्लांट के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम को उसके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *