Suchnaji

मुख्यमंत्री भुपेश बघेल: शहरी योजनाओं को लगे पंख, नगरीय निकायों में अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क का शिलान्यास

मुख्यमंत्री भुपेश बघेल: शहरी योजनाओं को लगे पंख, नगरीय निकायों में अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क का शिलान्यास

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने शनिवार को रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शहरी योजनाओं का विस्तार किया। वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने नगरीय निकायों में अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क का शिलान्यास किया।

AD DESCRIPTION RO No.:12652/205

इस दौरान मुख्यमंत्री मितान योजना का 44 नगर पालिका व 2 नगर पंचायत सहित 46 निकायों में विस्तार, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजनांतर्गत 30 नई मोबाईल मेडिकल यूनिट के साथ ही अब 60 शहरों की सुविधाओं में और अधिक सुधार तथा रीपा की तर्ज पर शहरी क्षेत्रों में भी इसका विस्तार करते हुए 14 नगर निगम व 44 नगर पालिका सहित 58 नगरीय निकायों में अर्बन इंस्ट्रीयल पार्क का शिलान्यास शामिल है।

AD DESCRIPTION

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम के दौरान नगरीय निकायों के जन प्रतिनिधियों से योजनाओं के विस्तार व इसके क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विधायक अरुण वोरा, नगर निगम दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल, नगर निगम भिलाई के महापौर नीरज पाल, नगर पालिका कुम्हारी के अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, अपर कलेक्टर अरविंद एक्का, नगर निगम भिलाई के आयुक्त रोहित व्यास, नगर निगम दुर्ग के आयुक्त लोकेश चंद्राकर सहित अन्य अधिकारी और नगरीय निकायों के पार्षद उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *