Suchnaji

SAIL में 40% तक बिलो रेट पर ठेका, मजदूरों के शोषण का प्रबंधन दे रहा ठेकेदारों को मौका

SAIL में 40% तक बिलो रेट पर ठेका, मजदूरों के शोषण का प्रबंधन दे रहा ठेकेदारों को मौका
  • रिवर्स ऑक्शन एवं एलपीपी (अंतिम खरीद मूल्य) में ठेके का मूल्य निर्धारण करने से उस ठेके कार्य में काम करने वाले श्रमिकों को पहले से भी कम वेतन मिलने लगता है एवं वेतन की मांग करने पर ठेकेदारों द्वारा काम से निकाल दिया जाता है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक भिलाई के प्रतिनिधि मंडल ने भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बन दासगुप्ता के नाम से महाप्रबंधक औद्योगिक संबंध एवं ठेका प्रकोष्ठ जे एन ठाकुर को ज्ञापन सौंपा एवं चर्चा की।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

बीएसपी में ठेका श्रमिकों को संगठित करने एवं सदस्यता अभियान के तहत संयंत्र के ठेका श्रमिकों से यह जानकारी प्राप्त हुई की संयंत्र के अंदर अधिकांश कार्य के ठेके का मूल्य उसके इंजीनियरिंग इस्टीमेट मूल्य से 30 से 40% कम में ठेका कंपनियों द्वारा कार्य लिया जाता है। और वही ठेका 2 साल कार्य खत्म होने के पश्चात 5% मूल्य बढ़ाकर एलपीपी (अंतिम खरीद मूल्य) में ठेका मूल्य निर्धारण किया जाता है, जिसमें ठेका श्रमिकों का न्यूनतम वेतन एवं भत्ते की राशि का योग के बराबर नहीं होता। ठेका श्रमिकों का न्यूनतम वेतन भी सुरक्षित नहीं हो पाता।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:   Bhilai टाउनशिप में कब्जे और गुंडई के खिलाफ बनी रणनीति, 13 की शाम अधिकारी-कर्मचारी सेक्टर-9 चौक पर करेंगे प्रोटेस्ट

रिवर्स ऑक्शन-एलपीपी में ठेका पद्धति होने से श्रमिकों को नहीं मिल पा रहा है पूरा वेतन

इंटक ठेका यूनियन के अध्यक्ष संजय साहू ने बताया कि रिवर्स ऑक्शन एवं एलपीपी (अंतिम खरीद मूल्य) में ठेके का मूल्य निर्धारण करने से उस ठेके कार्य में काम करने वाले श्रमिकों को पहले से भी कम वेतन मिलने लगता है एवं वेतन की मांग करने पर ठेकेदारों द्वारा काम से निकाल दिया जाता है। या कम कीमत पर कार्य करने को मजबूर करते हैं। श्रमिकों को अन्य भत्ते और ए डब्ल्यू ए (अतिरिक्त कल्याण सुविधाएं) 88.49 रुपया प्रतिदिन भी नहीं दिया जाता। कार्य समाप्ति के पश्चात उसे 15 दिन का रिटेचमेंट एवं छुट्टी का भुगतान भी नहीं किया जाता।

ये खबर भी पढ़ें:   Rourkela Steel Plant ने पहली बार क्रूड स्टील प्रोडक्शन का आंकड़ा 4 एमटी किया पार, ये भी बना रिकॉर्ड

बीएसपी में ठेका पद्धति में सुधार से श्रमिकों को मिलेगा पूर्ण वेतन

एनएसपीसीएल, पावर प्लांट के पूरे ठेके कार्य एवं बीएसपी के टाउनशिप एवं मेडिकल के कुछ ठेके कार्य में इंजीनियरिंग स्टीमेट से ऊपर ही ठेका किया गया है, जिससे कि उस कार्य में श्रमिकों को ठेका कंपनियों द्वारा पूर्ण वेतन एवं भत्ते और अन्य सुविधाएं पूर्ण रूप भुगतान किया जाता है। वहीं, पद्धति संयंत्र के अंदर सभी ठेका के कार्य में किया जाए।

ये खबर भी पढ़ें:   कार-बाइक और इंजीनियरिंग के लिए स्पेशल स्टील बनाया Bhilai Steel Plant ने, Durgapur का है ऑर्डर

ठेका मजदूरों की सामाजिक सुरक्षा पर जोर

स्टील ठेका श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष संजय कुमार साहू ने कहा इंटक यूनियन श्रमिकों के विकास के साथ संयंत्र के उत्पादन एवं लाभार्जन में बढ़ोतरी के लिए संयंत्र के अंदर ऐसा वातावरण चाहती है, जिसमें ठेका श्रमिकों का सामाजिक सुरक्षा आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं काम की गारंटी सुनिश्चित हो। बैठक में महाप्रबंधक औद्योगिक संबंध एवं ठेका प्रकोष्ठ जेएन ठाकुर, वरिष्ठ प्रबंधक रोहित हरित, स्टील ठेका श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष संजय कुमार साहू, उपाध्यक्ष दीनानाथ सिंह सार्वा, विपिन बिहारी मिश्रा उपस्थित थे।

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117