Suchnaji

BSP प्रबंधन पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग, शव लेने से इन्कार, थाने का घेराव

BSP प्रबंधन पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग, शव लेने से इन्कार, थाने का घेराव

सूचनाजी न्यूज,भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट हादसे में जान गंवाने वाले ठेका मजदूर का शव विवाद की भेंट चढ़ गया है। नौकरी को लेकर कहासुनी हो रही है। पीड़ित परिवार की ओर से क्षेत्रीय नागरिक बीएसपी प्रबंधन पर तत्काल एफआइआर की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर चुके हैं। सिख समुदाय के लोग आक्रोशित होकर शव लेने से इन्कार कर दिया है।

AD DESCRIPTION RO No.:12652/205

टीआई भट्‌ठी को मरच्युरी के सामने घेरते हुए कहा-बीएसपी ने सुरक्षा नियमों की धज्जियां उड़ाई है। इसलिए जिम्मेदार अधिकारियों पर एफआइआर दर्ज की जाए। पुलिस की ओर से कहा गया कि जांच चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही धारा जोड़ी जाती है। इसलिए पहले पोस्टमार्टम होने दीजिए। लेकिन पीड़ित परिवार की तरफ से दबाव बनाया जा रहा था कि तत्काल एफआइआर और गिरफ्तारी की जाए।

AD DESCRIPTION

पुलिस ने इस मांग को खारिज कर दिया है। पुलिस ने स्पष्ट रूप से बोल दिया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और जांच रिपोर्ट के आधार पर ही एफआइआर की जाएगी। यह सुनते ही लोग भड़क गए। पुलिस से भी बहस हो गई। थाने का घेराव, एसपी और कलेक्टर से मुलाकात करने की बात बोली गई।

25 अप्रैल को बीएसपी के एसएमएस-2 के कांटीनुअस कास्टिंग शॉप के कास्टर 6 में हादसा हुआ था, जिसमें 4 मजदूर झुलस गए थे। मृतक रंजीत सिंह 100 प्रतिशत झुलस गया था। बीती रात सेक्टर-9 हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह अविवाहित था। मां की उम्र अधिक है। भाई पात्रता की सूची में आ रहा है, लेकिन वह कक्षा 8 तक ही पढ़ा हुआ है। इस वजह से वह नौकरी के दायरे से बाहर निकल रहा है।

इसी बात को लेकर परिवार और प्रबंधन के बीच बातचीत का दौर विफल हो गया है। भट्‌ठी थाना टीआई केके कुशवाहा पुलिस बल के साथ मौजूद हैं। पंचनामा के लिए प्रक्रिया शुरू होने वाली थी, तभी कैंप क्षेत्र के रहवासी नौकरी को लेकर भड़क गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *