Suchnaji

RSP के अफसर और राउरकेला चैंबर ऑफ कॉमर्स व इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों में संवाद, बनी कई मुद्दों पर बात

RSP के अफसर और राउरकेला चैंबर ऑफ कॉमर्स व इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों में संवाद, बनी कई मुद्दों पर बात

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। राउरकेला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्यों को आरएसपी के निदेशक प्रभारी ने कहा, ‘हमें मिलकर बदलाव को अपनाना होगा, अपने संसाधनों को अद्यतन करना होगा और नए अवसरों का लाभ उठाना होगा’

AD DESCRIPTION RO No.:12652/205

राउरकेला चैंबर ऑफ कॉमर्स एवं इंडस्ट्रीज (आर.सी.सी.आई.) के सदस्यों के साथ चैंबर भवन में विचार-विमर्श करते हुए राउरकेला इस्पात संयंत्र (आर.एस.पी.) के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक ने कहा, ‘हमें मिलकर बदलाव को अपनाना होगा, अपने संसाधनों को अद्यतन करना होगा और नए अवसरों का लाभ उठाना होगा।’

AD DESCRIPTION

आर.एस.पी. के कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सोमनाथ त्रिपाठी, अध्‍यक्ष सुब्रत पटनायक, उपाध्यक्ष, नरेश आर्य, सचीव, संतोष अग्रवाल, आर.सी.सी.आई. के सचिव, शुभम कपूर, आर.एस.पी. और सेल के कई वरिष्ठ अधिकारी सहित आर.सी.सी.आई. के पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

अतनु भौमिक ने आर.एस.पी. की भविष्य की योजनाओं और सुरक्षित एवं हरित इस्पात उत्पादन के प्रयासों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने इस्पात संयंत्र के साथ कर्मचारियों या सेवा प्रदाताओं के रूप में कार्य करने के अवसरों का उपयोग करने के लिए स्थानीय युवाओं के प्रशिक्षण और कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित किया। सामान्य रूप से भारतीय इस्पात उद्योग और विशेष रूप से सेल की महत्वाकांक्षी विकास योजना के तह तक जाते हुए, निदेशक प्रभारी ने स्थानीय उद्योगों को आर.एस.पी. में विश्व स्तरीय की सुविधाएँ विकसित करने का आह्वान किया, ताकि इस्पात संयंत्रों की जरूरतों को पूरा किया जा सके।

इससे पहले विचार विमर्श सत्र के दौरान, आर.सी.सी.आई. के सदस्यों ने हाल के दिनों में आर.एस.पी. द्वारा उठाए गए कदमों की प्रशंसा की, जिससे व्यापार करने में आसानी हुई है। उन्होंने उभरते समस्याओं और इस्पात संयंत्र से उनकी अपेक्षाओं के बारे में भी बताया। श्री भौमिक ने प्रत्येक प्रश्न और इससे संबंधित शंकाओं का जवाब दिया और संयंत्र के रुख के बारे में भी विस्तार से बताया। उन्होंने आर.सी.सी.आई. के सदस्यों को उनके समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन भी दिया।

इससे पहले अपने संबोधन में आरएसपी के मुख्य महाप्रबंधक (सी एंड आईटी) केके सेनगुप्ता ने उद्यमियों को गुणवत्तापूर्ण श्रमशक्ति विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि सेवा प्रदाताओं द्वारा प्रदान किये जा रहे अवसरों का लाभ उठाया जा सके। सुब्रत पटनायक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और भौमिक को सम्मानित भी किया। शुभम कपूर ने एक ज्ञापन पढ़ा जिसे उन्होंने बाद में निदेशक प्रभारी को सौंपा। नरेश आर्य ने पूरे आयोजन का संचालन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *