Suchnaji

SAIL NJCS बैठक में AWA के 4100 रुपए पर सब राजी, मार्च से पेमेंट बढ़कर मिलेगा

SAIL NJCS बैठक में AWA के 4100 रुपए पर सब राजी, मार्च से पेमेंट बढ़कर मिलेगा

अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited – SAIL) के ठेका मजदूरों का पेमेंट बढ़ा दिया गया है। अब एडब्ल्यूएस का रेट बढ़ गया है। मार्च से पेमेंट बढ़कर मिलेगा। नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील इंडस्ट्री-एनजेसीएस (National Joint Committee for Steel Industry-NJCS) की बैठक में 4100 रुपए पर सहमति बन गई है। सुबह 11 बजे से बैठक शुरू हुई और फैसला करीब सवा नौ बजे हो सका। शुक्रवार को भी बैठक जारी रहेगी। इसके बाद ही अंतिम निर्णय हो सकेगा।

ये खबर भी पढ़ें : Coal India Pension: कोयला खान भविष्य निधि संगठन ने जारी किया संशोधित पेंशन पेमेंट ऑर्डर, पढ़िए डिटेल

AD DESCRIPTION

एटक के महासचिव रामाश्रय प्रसाद ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि नया पेमेंट मार्च से लागू हो जाएगा। एडब्ल्यूए की राशि तय होने के साथ ही नाइट शिफ्ट एलाउंस और ग्रुप इंश्योरेंस पर भी चर्चा की गई। प्रबंधन ने आश्वासन दिया है कि पहले रेगुलर कर्मचारियों का नाइट शिफ्ट एलाउंस तय किया जाएगा। इसके बाद ठेका मजदूरों का फाइनल हो जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL SC-ST Employees Federation का कारपोरेट आफिस में डेरा, प्रबंधन ने कहा-आप लोग पहले एक हो जाइए

बता दे कि साल 2009 में 1000 रुपए एडब्ल्यूए की राशि की गई थी।  2014 में 1500 रुपए और अब मात्र 1600 रुपए बढ़ा है। यानी कुल राशि 4100 रुपए होती है। इस तरह बोकारो स्टील प्लांट के मजदूरों को महीने का 1600 बोकारो, भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) को 1400 रुपए, आरएसपी को 1600, इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट को 1200, दुर्गापुर स्टील प्लांट के मजदूरों को 850 रुपए महीने की बढ़ोत्तरी हुई है।

ये खबर भी पढ़ें : कर्मचारी-अधिकारी जा रहे थे राउरकेला स्टील प्लांट, गेट पर खड़े थे यमराज-पिशाच

खास बात यह है कि खदानों का रेट भी तय किया गया है। जिस कारखाना से जो खदान संबंधित होगी, उसको वहीं के कारखाना का रेट मिलेगा। एआरएसयू का रेट जो होगा, उस पर 100 रुपए की बढ़ोत्तरी है।

इंटक बोकारो के बीएन चौबे ने बताया कि शुक्रवार को बैठक होगी। मीटिंग का मिनट्स तैयार कराया जाएगा। इसको एनजेसीएस फुल बॉडी में पेश किया जाएगा। वहां से पास कराया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : BSP NEWS: कोक ओवन के अधिकारी-कर्मचारी शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित

इंटक ठेका यूनियन के अध्यक्ष संजय साहू का कहना है कि भिलाई स्टील प्लांट में किए गए प्रदर्शन का असर देखने को मिला है। मजदूरों को मिलने वाली एडब्ल्यूए की राशि में वृद्धि सुखद है। प्रबंधन पर लगातार दबाव बनाते रहेंगे, जब तक नाइट शिफ्ट एलाउंस आदि की मांग पूरी नहीं हो जाती है। संयुक्त रूप से ठेका मजदूरों की आवाज उठती रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें : राउरकेला स्टील प्लांट: कर्मचारी चढ़े 40 फीट ऊंचे रैपलिंग टॉवर पर, की ऑस्ट्रेलियाई सैर, सुरंग में रेंगते रहे और की बंदर कूद