Suchnaji

Executive Of The Quarter Award: बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारियों को खाते में आया अवॉर्ड

Executive Of The Quarter Award: बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारियों को खाते में आया अवॉर्ड
  • “एग्जीक्यूटिव ऑफ़ द क्वार्टर अवार्ड” समारोह में डीआइसी अतानु भौमिक रहे मौजूद।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो इस्पात संयंत्र (Bokaro Steel Plant) में प्रत्येक तिमाही (क्वार्टर) के दौरान विशिष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से “एग्जीक्यूटिव ऑफ़ द क्वार्टर अवार्ड स्कीम” की शुरुआत की गई है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: रेल पटरी बनाने वाले कर्मचारियों की पत्नियां धमक पड़ी प्लांट में, फिर ये हुआ

AD DESCRIPTION

इसके तृतीय संस्करण का पुरस्कार वितरण समारोह निदेशक प्रभारी राउरकेला स्टील प्लांट, अतिरिक्त प्रभार बी.एस.एल.  अतानु भौमिक की गरिमामयी उपस्थिति में बोकारो क्लब में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बी.एस.एल. के अधिशासी निदेशक गण, सम्बंधित विभागों के मुख्य महा प्रबंधक सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थिति थे। समारोह में बी.एस.एल. और झारखण्ड ग्रुप ऑफ़ माइंस के कुल 09 अधिकारियों को पुरस्कृत किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: एक ही फ्लाइट में CITU, इंटक, BMS के नेता सवार, SAIL NJCS बैठक में एक अतिरिक्त इंक्रीमेंट पर झोकेंगे ताकत

तृतीय तिमाही के “एग्जीक्यूटिव ऑफ़ द क्वार्टर अवार्ड” प्राप्त करने वालों में बी.एस.एल. के बानिब्रत मुख़र्जी,सहायक महा प्रबंधक (सी टी एस), के सी पात्रा, सहायक महा प्रबंधक (गैस यूटिलिटीज), प्रबेश मिंज, सहायक महा प्रबंधक (सी ई डी), रवि कुमार वर्मा, सहायक महा प्रबंधक (सिंटर प्लांट), विवेक अग्रवाल, सहायक महा प्रबंधक (सामान्य अनुरक्षण -मैकेनिकल), रवि  कुमार जायसवाल, वरीय प्रबंधक (सी आर एम-I&II), अभिषेक वत्स, प्रबंधक (सी आर एम-III), संतोष कुमार, प्रबंधक (एस एम एस – न्यू) एवं मनोहरपुर ओर माइंस के प्रबंधक विकाश आनंद  शामिल थे।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NJCS Meeting 2024: एनजेसीएस नेताओं के दिल्ली पहुंचने से पहले बोकारो की यूनियन डायरेक्टर पर्सनल के पास पहुंची

निदेशक प्रभारी अतानु भौमिक ने सभी पुरस्कार विजेताओं तथा उनके परिवार के सदस्यों को इस अवार्ड के लिए चुने जाने पर बधाई  दी। अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीरेंद्र कुमार तिवारी ने भी इस पुरस्कार योजना के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए सभी विजेताओं को बधाई दी।

ये खबर भी पढ़ें : भारत निर्वाचन आयोग: ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने चुनाव आयुक्त का कार्यभार संभाला

उल्लेखनीय है कि “एग्जीक्यूटिव ऑफ़ द क्वार्टर अवार्ड” अधिकारियों को उत्पादन, उत्पादकता, कॉस्ट कंट्रोल  और इनोवेशन से जुड़े विशिष्ट कार्यों के लिए प्रोत्साहन स्वरुप दिया जा रहा है. सभी पुरस्कृत अधिकारियों ने अपने अपने कार्य क्षेत्रों में उत्कृष्टता के इस क्रम को जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। कार्यक्रम का समन्वयन उप महा प्रबंधक (कार्मिक) माला रानी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (कार्मिक) पौशाली सेन ने किया।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 NEWS: नया तर्क-पेंशन नियोक्ता को देनी चाहिए, सरकार को नहीं, सार्वभौमिक वृद्धा पेंशन योजना का सुझाव