Suchnaji

बोकारो स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस-4 के कर्मचारियों की विदाई, सबने अपनी-अपनी सुनाई

बोकारो स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस-4 के कर्मचारियों की विदाई, सबने अपनी-अपनी सुनाई
  • सेवानिवृत्त कर्मचारी मेवालाल महतो ने अपना अनुभव का साझा करते हुए कहा कि सुरक्षा के प्रति सभी को सजग रहने ही आवश्कता है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल के बोकारो स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस-4 में सेवानिवृत कर्मचारी को विदाई दी गई। सेवानिवृत्त कर्मचारी का विदाई सामारोह धमनभट्टी-4 के फर्नेस इंचार्ज परितोष उपाध्याय के अगुवाई में किया गया।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:  समकालीन कलाजगत में योगदान देने वाले कलाकारों को सांसद विजय बघेल ने नवाजा राष्ट्रीय कलापुरोधा सम्मान

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

सेवानिवृत्त कर्मचारी मेवालाल महतो-सीनियर क्रेन ऑपरेटर, विशेश्वर टोप्पो-हेड कीपर, अनिल कुमार सिंह उर्फ मुनीम-सीनियर क्रेन ऑपरेटर, छोटे महली-हेड कीपर को बुके, माला पहनाकर रघुवीर सिंह ने स्वागत किया। साथ ही साथ फर्नेस इंचार्ज ने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारी को एक-एक शॉल ओढ़ाकर सम्मान पूर्वक विदाई दी गई। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद इश्तियाक अंसारी ने किया।

ये खबर भी पढ़ें:  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू SAIL कर्मी की पत्नी उषा बारले को देंगी पद्मश्री, BSP के डायरेक्टर इंचार्ज ने किया सम्मानित

सेवानिवृत्त कर्मचारी मेवालाल महतो ने अपना अनुभव का साझा करते हुए कहा कि सुरक्षा के प्रति सभी को सजग रहने ही आवश्कता है। हम निरंतर उत्पादन का कीर्तिमान हासिल कर सकते हैं। इस कार्यक्रम रघुवीर सिंह, गणेश प्रसाद सिंह, मंगल हेंब्रम, रामाशीष प्रसाद, जयदीप कुमार आश, अमरनाथ सिंह, बीरबल, न्यूटन उँराव,हिमांशु शेखर, इत्यादि मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़ें: जिंदल बनाएगा अग्निरोधी स्टील स्ट्रक्चर, रिफाइनरी, इमारतें, अस्पताल, मेट्रो, स्टील, बिजली कारखानों में होगा इस्तेमाल