सेवानिवृत्त कर्मचारी मेवालाल महतो ने अपना अनुभव का साझा करते हुए कहा कि सुरक्षा के प्रति सभी को सजग रहने ही आवश्कता है।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल के बोकारो स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस-4 में सेवानिवृत कर्मचारी को विदाई दी गई। सेवानिवृत्त कर्मचारी का विदाई सामारोह धमनभट्टी-4 के फर्नेस इंचार्ज परितोष उपाध्याय के अगुवाई में किया गया।
सेवानिवृत्त कर्मचारी मेवालाल महतो-सीनियर क्रेन ऑपरेटर, विशेश्वर टोप्पो-हेड कीपर, अनिल कुमार सिंह उर्फ मुनीम-सीनियर क्रेन ऑपरेटर, छोटे महली-हेड कीपर को बुके, माला पहनाकर रघुवीर सिंह ने स्वागत किया। साथ ही साथ फर्नेस इंचार्ज ने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारी को एक-एक शॉल ओढ़ाकर सम्मान पूर्वक विदाई दी गई। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद इश्तियाक अंसारी ने किया।
सेवानिवृत्त कर्मचारी मेवालाल महतो ने अपना अनुभव का साझा करते हुए कहा कि सुरक्षा के प्रति सभी को सजग रहने ही आवश्कता है। हम निरंतर उत्पादन का कीर्तिमान हासिल कर सकते हैं। इस कार्यक्रम रघुवीर सिंह, गणेश प्रसाद सिंह, मंगल हेंब्रम, रामाशीष प्रसाद, जयदीप कुमार आश, अमरनाथ सिंह, बीरबल, न्यूटन उँराव,हिमांशु शेखर, इत्यादि मौजूद रहे।