Suchnaji

भिलाई टाउनशिप की हरियाली में आग, न जाने कब जागेगा विभाग

भिलाई टाउनशिप की हरियाली में आग, न जाने कब जागेगा विभाग
  • पूर्व में इसी तरह से शरारती तत्वों ने सेक्टर-9 अस्पताल के पीछे जंगल में आग लगा दी थी, जिसकी आग अस्पताल की ओर बढ़ने लगी थी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप की आब-ओ-हवा को खराब करने वाले सक्रिय हो गए या कर दिए गए। फिलहाल, सामने आ रही तस्वीर मायूस करने वाली है। हरियाली को बर्बाद करने का खेल खेला जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से लगातार विभिन्न सेक्टरों में पेड़ों के पत्तों और कचरे के ढेर में जगह-जगह आग लगाई जा रही है। इसकी चपेट में कई पेड़ भी अ गए। वहीं, दूसरी तरफ पर्यावरण को नुकसान हो रहा है।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:  भिलाई स्टील प्लांट की टीमों ने जीता प्रोडक्टिविटी एक्सीलेंस अवार्ड 2022

पर्यावरण विभाग के अनुसार कचरा एवं पत्तों को आग लगाने की मनाही है। इस तरह की हरकत करने वालों पर पूर्व में टाउनशिप के पीएचडी के अधिकारी बकायदा आग लगाने वालों पर फाइन लगाते थे। लेकिन अभी हर सेक्टर में आखिर आग कौन लगा रहा है, इसको रोकने-टोकने वाला कोई नहीं है। धू-धू कर पत्ते जल रहे हैं। पेड़ झुलस रहे और कई पेड़ जलकर राख होने के कगार पर हैं।

ये खबर भी पढ़ें:   चंडीगढ़-लखनऊ के तर्ज पर SAIL BSP के सेक्टर-9 हॉस्पिटल को बनाएं PGI, इसी में Bhilai की भलाई

बता दें कि पूर्व में इसी तरह से शरारती तत्वों ने सेक्टर-9 अस्पताल के पीछे जंगल में आग लगा दी थी, जिसकी आग अस्पताल की ओर बढ़ने लगी थी और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आज बुझाया था। लेकिन अभी यह देखा गया है कोई भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी को नहीं बुला रहा है और धू-धू कर पेड़ जल रहे हैं। पर्यावरण को नुकसान हो रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL डाक्टर की पत्नी प्रेरणा मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता से दो खिताब लेकर लौटीं, CM भूपेश बघेल ने किया सम्मानित

टाउनशिप के एक अधिकारी का कहना है बारिश के बाद बुश कटिंग का ठेका दिया गया था और उस पूरे कटिंग को ट्रैक्टरों में भरकर हटाया जाता था, ताकि इस तरह की कोई घटना ना हो। लेकिन इस बार बुश कटिंग किए हुए कचरे को नहीं हटाया गया और तो और पिछले कुछ दिनों से टाउनशिप से कचरा भी नहीं उठ रहा है और कचरे के ढेर में लगातार आग लग रही है। आखिर कौन लगा रहा है आग। ना बीएसपी प्रबंधन इस ओर ध्यान दे रहा है ना ही नगर निगम और ना ही पर्यावरण विभाग…।

ये खबर भी पढ़ें:  7500 रुपए चाहिए पेंशन, 15 मार्च को रास्ता जाम कर बढ़ाएंगे EPFO की टेंशन, आंदोलन में BSP के EX अधिकारी-कर्मचारी संग ये भी कूदे