Suchnaji

हिर्री डोलोमाइट खदान में लोक कला महोत्सव, आधी रात तक सजी महफिल

हिर्री डोलोमाइट खदान में लोक कला महोत्सव, आधी रात तक सजी महफिल

सूचनाजी न्यूज, हिर्री। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के हिर्री खदान के दशहरा मैदान में सामाजिक निगमित उत्तरदायित्व गतिविधियों के तहत छत्तीसगढ़ लोककला महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संयंत्र के कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन मिलिंद मुकुंद गद्रे तथा मुख्य महाप्रबंधक खदान एवं रावघाट समीर स्वरूप की गरिमामयी उपस्थिति में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर आरंभ हुआ।

AD DESCRIPTION RO No.:12652/205

ये खबर भी पढ़ें:   चंडीगढ़-लखनऊ के तर्ज पर SAIL BSP के सेक्टर-9 हॉस्पिटल को बनाएं PGI, इसी में Bhilai की भलाई

AD DESCRIPTION

छत्तीसगढ़ लोककला महोत्सव का भारी भीड़ के बीच यह कार्यक्रम देर रात 1.30 तक चलता रहा। कार्यक्रम का संचालन प्रख्यात लोक गायिका रजनी रजक ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न विधा के कलाकारों द्वारा अपनी अपनी प्रस्तुति दी गई, जिसका हजारों की संख्या में एकत्रित आसपास के ग्रामीणों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। कार्यक्रम में लोगों का उत्साह इतना अधिक था कि कार्यक्रम स्थल पर इंच भर पैर रखने की जगह नहीं थी।

ये खबर भी पढ़ें:   बीएसपी के वायर राड मिल, लाइम और केलसाइंड डोलो के उत्पादन में बना रिकॉर्ड

कार्यक्रम में महाप्रबंधक खदान हिर्री अनुपम बिष्ट, महाप्रबंधक सीएसआर शिवराजन, हिर्री खदान के प्रभारी सोमनाथ सिंह, उप महाप्रबंधक एसआर छत्रधारी, आसपास के गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में दर्शकगण उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL डाक्टर की पत्नी प्रेरणा मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता से दो खिताब लेकर लौटीं, CM भूपेश बघेल ने किया सम्मानित

इस कार्यक्रम के अवसर पर अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत कर शाल एवं श्रीफल भेंट किया गया। कलाकारों का भी सम्मान करते हुए उन्हें पारितोषिक वितरण किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए उप महाप्रबंधक सीएसआर छत्रधारी ने हिर्री खदान के समस्त अधीनस्थों एवं कार्यपालकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *