Suchnaji

भिलाई टाउनशिप को अवैध कब्जों से मुक्त कराने संयुक्त मोर्चा का गठन

भिलाई टाउनशिप को अवैध कब्जों से मुक्त कराने संयुक्त मोर्चा का गठन

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप को कब्जा मुक्त करने के लिए रविवार को एक बड़ा फैसला लिया गया है। संयुक्त मोर्चा का गठन किया गया है। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन और ट्रेड यूनियन का कहना है कि दादागिरीपूर्ण रवैये के साथ बीएसपी टाउनशिप में अवैध कब्जों के कई उदाहरण सामने आ रहे हैं।

AD DESCRIPTION

भिलाई के इस भयपूर्ण माहौल को दूर करने हेतु बीएसपी के आफिसर्स एसोसिएशन के साथ-साथ बीएसपी के विभिन्न कर्मचारी संघ लामबंद होने लगे हैं।
शनिवार सुबह सेक्टर-9 हॉस्पिटल परिसर में हुई घटना ने भिलाई की सुरक्षा व शांति व्यवस्था को बहाल करने हेतु तथा टाउनशिप में व्याप्त भय को दूर करने हेतु आफिसर्स एसोसिएशन सहित लगभग सभी श्रमिक संघों ने मिलकर एक संयुक्त मोर्चा का गठन किया है।

भिलाई के कार्मिकों, अधिकारियों तथा नागरिकों को एक बेहतर भिलाई तथा एक सुरक्षित भिलाई तथा भयमुक्त भिलाई प्रदान करने के लिए संयुक्त रूप से भिलाई के हितों के लिए निरंतर संघर्ष करेगा।

सेक्टर-9 हनुमान मंदिर का एक ट्रस्ट बनाया जाए

इस संदर्भ में सिविक सेंटर स्थित बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के प्रगति भवन में संयुक्त मोर्चा की एक अहम बैठक आयोजित की गई और भिलाई में हो रहे अवैध कब्जों, गुंडागर्दी तथा दादागिरी व दबंगई के खिलाफ लड़ने की संयुक्त रणनीति पर गहन विचार विमर्श किया गया।

इस बैठक में सेफी चेयरमेन व ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर, ओए के महासचिव परविन्दर सिंह, प्रदीप पाल, उमेश मिश्रा, इंटक के कार्यकारी अध्यक्ष पूरन वर्मा, महासचिव वंश बहादुर सिंह, एटक के महासचिव विनोद कुमार सोनी, एचएमएस के महासचिव डीके. सिंह, इस्पात श्रमिक मंच के महासचिव राजेश अग्रवाल उपस्थित थे।