Suchnaji

इंडिया गठबंधन के समर्थन में भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों ने संभाला मोर्चा, ये है बड़ा दावा

इंडिया गठबंधन के समर्थन में भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों ने संभाला मोर्चा, ये है बड़ा दावा

सूचनाजी न्यूज़, भिलाई।भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) एवं औद्योगिक क्षेत्र के संयुक्त यूनियनों ने खुर्सीपार गेट में पर्चा बाट कर कर्मियों से राजेंद्र साहू को वोट देने की अपील किया।

ये खबर भी पढ़ें : Second Phase Election 2024: छत्तीसगढ़ में चुनावी शोर थमा है, प्रत्याशियों का जोर नहीं, आज कत्ल की रात, इन सीटों का समझिए समीकरण

AD DESCRIPTION

इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजेंद्र साहू के पक्ष में तेजी से अभियान चल रहा है, जिसके तहत आज भिलाई इस्पात संयंत्र एवं औद्योगिक क्षेत्र के संयुक्त यूनियनों ने खुर्सीपार गेट में पर्चा बाट कर कर्मियों से राजेंद्र साहू को पंजा छाप पर वोट देने की अपील किया।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट: क्वेस्ट ऑन प्रश्नोत्तरी में आप भी लीजिए हिस्सा, मिलेगा बम्पर इनाम

बीते 10 सालों में ठेका श्रमिकों की हालत हुई है बद से बदतर

पिछले 10 सालों में एक तरफ जहां ठेका श्रमिकों के वेतन में केंद्र सरकार अथवा उनके नुमाइंदों के पहल से कोई इजाफा नहीं हुआ है। वही दूसरी तरफ उतने ही वेतन में बढ़ती महंगाई को झेलने के लिए ठेका मजदूर मजबूर है जबकि इन्हीं ठेका मजदूरों के वोट से पिछले चुनाव में मौजूदा सांसद रिकार्ड मतों से विजय हुए थे।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL राउरकेला स्टील प्लांट की खदान से आई हड़कंप मचाने वाली फोटो, पढ़िए डिटेल

इस संसदीय क्षेत्र में लगातार ठेकेदार मजदूरों का शोषण जारी हैं। ज्ञात हो भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के आसपास के गांव से लोग यहां मजदूरी करने आते हैं इसके पहले इन्हीं के गांवो में भिलाई इस्पात संयंत्र बनाया गया। पहली पीढ़ी को नौकरी मिली दूसरी पीढ़ी को ठेका मजदूरी में काम मिला और आज तीसरी पीढ़ी को भिलाई इस्पात संयंत्र में ठेका मजदूरी भी नहीं मिल रही है, क्योंकि केंद्र सरकार की नीतियों के चलते स्थाई नियुक्तियां पूर्ण रूप से बंद है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: वेज रिवीजन की खामियों पर केस दर्ज, बायोमेट्रिक-NJCS मामला भी जा रहा कोर्ट

वहीं दूसरी तरफ बाहरी बड़ी कंपनियां संयंत्र में आ गई है और आज वे प्रिंसिपल एंपलॉयर है साथ ही साथ बाहरी मजदूरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और यहां के स्थानीय बेरोजगारों को काम तक नहीं मिल रहा है। और यह सब मौजूदा दुर्ग संसदीय क्षेत्र के सांसद के क्षेत्र में हो रहा है जिस पर वे मौन रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : दुर्गापुर स्टील प्लांट के श्रमिक नेता सस्पेंड, भिलाई स्टील प्लांट तक पहुंची आंच, डीआईसी करें हस्तक्षेप

भिलाई के ठेका श्रमिकों का जारी है शोषण

ठेका श्रमिकों का लगातार शोषण जारी रहा है उन्हें राज्य अथवा केंद्र सरकार के द्वारा निर्धारित वेतन कभी नहीं मिला किंतु उनके लिए दुर्ग जिले के संसद के द्वारा कोई आवाज नहीं उठाई गई ना ही कोई प्रयास नजर आया ऐसे में अभी भी मजदूरों की बात ना कर मोदी जी के नाम पर एवं अन्य दूसरे मुद्दों पर वोट मांग रहे हैं। जिसका उनको कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि हमने 5 साल पहले दुर्ग जिले के समस्याओं के समाधान के लिए सांसद चुना था जिसमें कोई प्रगति नहीं हुई।

ये खबर भी पढ़ें : World Crude Steel Production: चीन का 7.8% क्रूड स्टील प्रोडक्शन घटा, भारत का इतना ही बढ़ा

अप्रेंटिसशिप का कानून उत्साह पैदा करेगा नौजवानो को

इंडिया गठबंधन के घटक दलों ने इस बात को जनता के बीच रखा है कि इंडिया गठबंधन का सरकार के गठन होने के साथी नौजवानों के लिए अप्रेंटिसशिप का कानून लाया जाएगा। सभी ग्रेजुएट नौजवान को 1 साल के लिए अप्रेंटिसशिप कोर्स करवाया जाएगा जिसके दौरान यह सभी ग्रेजुएट नौजवान अलग-अलग क्षेत्र में ट्रेनिंग लेते हुए काम करेंगे, जिसके एवज में उन्हें साल का ₹1 लाख अर्थात हर महीने ₹8500 दिया जाएगा।
इंडिया गठबंधन कि यह गारंटी नौजवानों के बीच उत्साह पैदा कर रहा है इसीलिए नौजवान इस बार इंडिया गठबंधन को सत्ता मे लाने का मन बना लिए है जिसका नतीजा 4 जून के रूप में सामने आएगा।

ये खबर भी पढ़ें : Big News: छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीट, 5 सीट से दुर्ग जिले के नेता लड़ रहे चुनाव