Suchnaji

IISCO Burnpur Steel Plant: कर्मचारी से अधिकारी बनने वाले डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन से सम्मानित, जूनियर आफिसर गदगद

IISCO Burnpur Steel Plant: कर्मचारी से अधिकारी बनने वाले डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन से सम्मानित, जूनियर आफिसर गदगद
  • कार्यक्रम में भाग लेने वाले "जूनियर अधिकारी" को गुलदस्ते, मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

सूचनाजी न्यूज, बर्नपुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) में कर्मचारी से अधिकारी बनने वालों का स्वागत किया जा रहा है। भिलाई स्टील प्लांट के बाद अब पश्चिम बंगाल स्थित इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट (IISCO Burnpur Steel Plant) के जूनियर आफिसर को सम्मानित किया गया।

AD DESCRIPTION RO No.:12652/205

ये खबर भी पढ़ें: BSP के ऑक्सीजन प्लांट में गैस रिसाव, 4 कर्मचारी फंसे, और फिर…

AD DESCRIPTION

सेल (SAIL) की यूनिट बर्नपुर में बर्नपुर डिप्लोमा इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से बर्नपुर अस्पताल रोड स्थित कार्यालय परिसर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। एसोसिएशन के सभी डिप्लोमा इंजीनियरों के लिए जिन्हें सेल में “जूनियर अधिकारी” के पद पर पदोन्नत किया गया, “बधाई समारोह” का आयोजित किया।

ये खबर भी पढ़ें: नागालैंड से Bhilai Steel Plant पहुंचे 42 स्टूडेंस, जानिए वजह…

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पवन कुमार-मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (कार्मिक एबं प्रशासनिक), विशेष अतिथि के रूप में बर्नपुर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. सुशांत सिन्हा, सुष्मिता रॉय-मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासनिक) और गौतम बंद्योपाध्याय-महाप्रबंधक (कार्मिक-वर्क्स) अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant के कोक ओवन में SC-ST मजदूरों संग भेदभाव का आरोप, हड़ताल की चेतावनी

इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले “जूनियर अधिकारी” को गुलदस्ते, मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया। बर्नपुर डिप्लोमा इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव लब कुमार मन्ना ने बताया कि हम अपने एसोसिएशन के डिप्लोमा इंजीनियरों को “जूनियर अधिकारी” के रूप में पाकर बहुत गर्व और उत्साहित हैं। आशा करते हैं कि भविष्य में हमारे अधिक योग्य सदस्यों को उक्त पद पर पदोन्नत किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant ने लीज आवास को कराया खाली, आप भी हो जाएं सतर्क

उन्होंने यह भी कहा कि बर्नपुर डिप्लोमा इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन सेल-इस्को इस्पात सयंत्र में कार्यरत सभी डिप्लोमा इंजीनियरों के लिए पद नाम, उच्च अध्ययन और अन्य मुद्दों को मिलाकर संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से आगे बढ़ेगा। एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष सोमनाथ माजी ने सभी अतिथियों तथा एसोसिएशन कि सभी सदस्य का कार्यक्रम पर भाग लेने पर आभार ब्याक्त किए।

ये खबर भी पढ़ें: MR Training Course In Bhilai: छत्तीसगढ़ में 36 हजार तक की 30 दिन में 100% नौकरी, वरना पूरी फीस वापस

इस कार्यक्रम में बर्नपुर डिप्लोमा इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से उपाध्यक्ष-गौतम नंदी, अतिरिक्त महा सचिव-मीर मुशर्रफ अली, दीपंकर डे, कोषाध्यक्ष-सुरजीत चौधरी, सहायक कोषाध्यक्ष-अनुराग प्रकाश, संगठक सचिव-कल्याण बारिक, द्युति शंकर बेहरा, दीपक कुमार, मीडिया सचिव-शिशिर मंडल, सेख सामिम मंडल, संचार सचिव-लालू शुक्ला, सांस्कृतिक सचिव-गौतम राय, आलोक रंजन गिरी, पूर्व महासचिव सुब्रत बंद्योपाध्याय, पूर्व उपाध्यक्ष बिभास मुखर्जी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *