Suchnaji

SAIL में सिर्फ Durgapur Steel Plant के कर्मचारी ही अक्सर घेरते हैं ईडी वर्क्स और ईडी पीएंडए कार्यालय

SAIL में सिर्फ Durgapur Steel Plant के कर्मचारी ही अक्सर घेरते हैं ईडी वर्क्स और ईडी पीएंडए कार्यालय
  • 39 माह का एरियर बकाया है। फुल एनजेसीएस मीटिंग में देरी को लेकर कर्मचारियों का गुस्सा भड़का हुआ है।

सूचनाजी न्यूज, दुर्गापुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के दुर्गापुर स्टील प्लांट को छोड़ कहीं किसी प्लांट के ईडी वर्क्स और ईडी पीएंडए का घेराव नहीं होता है। सेल कर्मचारियों के लंबित मुद्दों को लेकर आयेदिन हंगामा होता है। वेतन समझौता अब तक पूरा नहीं हो सका है। 39 माह का एरियर बकाया है। फुल एनजेसीएस मीटिंग में देरी को लेकर कर्मचारियों का गुस्सा भड़का हुआ है।

AD DESCRIPTION RO No.:12652/205

हिंदुस्तान स्टील वर्कर्स यूनियन (INTUC) द्वारा NJCS के अंतिम निपटान, भत्तों में संशोधन, प्रोत्साहन योजना में संशोधन, फेस्टिवल एडवांस में वृद्धि आदि मांगों को लेकर ईडी पीएंडए (ED P&A) कार्यालय का घेराव किया गया। टाउनशिप में उचित बिजली और पानी की आपूर्ति आदि को लेकर भी नारेबाजी की गई।

AD DESCRIPTION

कार्यक्रम में सैकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन परेश नाथ कर्मकार ने किया। प्रमुख वक्ता संयुक्त सचिव (संयोजक) रजत दीक्षित, समीर रॉय थे। कार्यक्रम में अविजीत सिन्हा, उत्पल डे, शांतनु भट्टाचार्जी और रिपा चौधरी जैसे अन्य प्रमुख नेता उपस्थित थे।

अनुज रे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रबंधन को मांगों का ज्ञापन सौंपा और प्रबंधन की ओर से सीजीएम (पीएंडए) ने पुष्टि की है कि वह अपने स्तर पर जो हो सकता है, उसे हल कराएंगे। ज्ञापन को कॉर्पोरेट स्तर पर भेज देंगे। कौशिक बनर्जी ने प्रबंधन टीम के साथ हुई चर्चा की जानकारी दी।

बता दें कि डीएसपी के कर्मचारी बोनस के मुद्दे पर भी पूर्व में ईडी वक्स कार्यालय का घेराव कर चुके हैं। इंटक के अलावा अन्य यूनियन के पदाधिकारी भी अक्सर ईडी पीएंडए और ईडी वर्क्स कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते दिख जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *