Suchnaji

International Women’s Day 2023: राउरकेला स्टील प्लांट की महिला कार्मिकों ने संस्कृति का बिखेरा जलवा

International Women’s Day 2023: राउरकेला स्टील प्लांट की महिला कार्मिकों ने संस्कृति का बिखेरा जलवा

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, आरएसपी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में बुद्धि, वाकपटुता, शालीनता और ज्ञान को परखने हेतु जलवा प्रतियोगिता आयोजित की गई। मानव संसाधन विकास केंद्र में आयोजित प्रतियोगिता में 20 से अधिक महिला एवं पुरुष कर्मचारियों ने भाग लिया। देश के विभिन्न क्षेत्रों के पारंपरिक परिधान पहने प्रतिभागियों ने रैंप पर कदमताल किया, उस संस्कृति के बारे में बात की, जिसका वे प्रतिनिधित्व कर रहे थे। और निर्णायक सदस्यों के पेचीदा सवालों के जवाब दिए।

AD DESCRIPTION RO No.:12652/205

ये खबर भी पढ़ें:  BSP के यूनिवर्सल रेल मिल ने बनाया उत्पादन का नया कीर्तिमान

AD DESCRIPTION

मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-1) आरके पात्रा, मुख्य महाप्रबंधक (आरएमएचपी) एसएस रॉय चौधरी और मुख्य महाप्रबंधक (सीएंडआईटी) केके सेनगुप्ता, प्रतियोगिता के निर्णायक थे।

मुख्य महाप्रबंधक (एचआरडी) राजश्री बनर्जी ने सभा का स्वागत किया और प्रतियोगिताओं के नियमों के बारे में भी विस्तार से बताया। वरिष्ठ प्रबंधक (एचआरडी), अर्न्नापूर्ण बेहेरा एवं उप प्रबंधक (आरसीएल) बटाकृष्ण गिरी ने कार्यक्रम का संचालन किया।

ये खबर भी पढ़ें:  बोकारो स्टील प्लांट बना चेयरमैन ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स का द्वितीय उपविजेता, सोमा मंडल ने किया सम्मानित

प्रतिभागियों ने न केवल अपने सुंदर परिधानों और रचनात्मक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया बल्कि उनके जोश, उत्साह और मजाकिया अंदाज़ में दिए गए जवाबों से दर्शक हंसते-हंसते लोटपोट हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *