Suchnaji

1078 के बजाय 2295 रुपए सेवा इंश्योरेंस का प्रीमियम कटने पर बढ़ी ईडी पीएंडए की मुसीबत, इंटक बोला-आधा प्रीमियम जमा करे प्रबंधन

1078 के बजाय 2295 रुपए सेवा इंश्योरेंस का प्रीमियम कटने पर बढ़ी ईडी पीएंडए की मुसीबत, इंटक बोला-आधा प्रीमियम जमा करे प्रबंधन
  • एक्सीडेंटल इंश्योरेंस पॉलिसी में पिछले वर्ष की तुलना में दोगुने से भी अधिक प्रीमियम राशि को देखते हुए मांग किया है कि आधी प्रीमियम राशि का भुगतान प्रबंधन करे।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। रिटायरमेंट से पहले भिलाई स्टील प्लांट के ईडी पीएंडए एमएम गद्रे की मुसीबतें बढ़ती जा रही है। ईडी ने जिस दुर्घटना बीमा का बढ़ी दर से प्रीमियम का शुभारंभ किया, वह अब विवादों में घिर चुकी है। सीटू के बाद पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन इंटक भी गुस्सा गया है।

AD DESCRIPTION RO No.:12652/205

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL NEWS: हर कर्मचारी-अधिकारी को 1217 रुपए का झटका, SEWA ने दुर्घटना बीमा की प्रीमियम राशि में की 113% वृद्धि

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

सेल (SAIL) के बीएसपी कर्मचारियों और अधिकारियों की संस्था स्टील इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन-सेवा (SEWA) के इंश्योरेंस प्रीमियम पर बड़ा सवाल उठा दिया गया है। पहले यही प्रीमियम 1078 रुपए था, जिसे 2295 रुपए कर दिया गया है। इंटक ने मांग किया है कि इंश्योरेंस की आधा प्रीमियम बीएसपी प्रबंधन भुगतान करे।

ये खबर भी पढ़ें:  National Safety Day: कर्मचारियों-अधिकारियों ने खाई सुरक्षा की कसम, कॉफी विथ यमराज पर आंखें नम

इंटक ने ईडी (पीएंडए) को ज्ञापन सौंपकर भिलाई इस्पात संयंत्र की स्टील इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन “सेवा “के द्वारा संयंत्र कर्मचारियों के लिए की गई एक्सीडेंटल इंश्योरेंस पॉलिसी में पिछले वर्ष की तुलना में दोगुने से भी अधिक प्रीमियम राशि को देखते हुए मांग किया है कि आधी प्रीमियम राशि का भुगतान प्रबंधन करे।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL चेयरमैन सोमा मंडल ने महिला अधिकारियों से की वर्चुअल बात, जानें DIC अनिर्बान दास, अमरेंदु प्रकाश, अतनु भौमिक और बीपी सिंह क्या बोले…

‘सेवा’ द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों के लिए 50,00,000 का एक्सीडेंटल बीमा किया गया है, जिसकी प्रीमियम राशि 2295 तय की गई है, जबकि 50 लाख के बीमा के लिए पिछले वर्ष 1078 रुपए में इसी कंपनी से इंश्योरेंस पॉलिसी ली गई थी। इससे लेकर संयंत्र कर्मियों में आक्रोश है।

इसी मुद्दे पर स्टील इम्प्लाइज यूनियन इंटक के अपेक्स पदाधिकारियों की शुक्रवार को बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि संयंत्र कर्मचारियों को एक अच्छी इंश्योरेंस पॉलिसी की जरूरत है। इसलिए इस इंश्योरेंस पॉलिसी का इंटक समर्थन करता है, लेकिन असामान्य रूप से दोगुने से भी अधिक प्रीमियम राशि को देखते हुए प्रबंधन से आधी प्रीमियम राशि भुगतान करने की मांग किया जाए।

ये खबर भी पढ़ें:  EPS 95 का न्यूनतम पेंशन 1000 नहीं 7500 रुपए करें, देशभर में 15 मार्च को रास्ता रोकेंगे पेंशनर्स

इसी मांग को लेकर इंटक यूनियन ने अधिशासी निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन के नाम का ज्ञापन महाप्रबंधक औद्योगिक संबंध जेएन ठाकुर को सौंपा, जिसमें इंटक ने कहा कि अपनी जान जोखिम में डालकर नए कीर्तिमान स्थापित करने वाले कर्मचारियों के लिए इंश्योरेंस की आधी राशि को प्रबंधन भुगतान करें, जिससे कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा। साथ ही कंपनी के प्रति कर्मियों का सम्मान एवं समर्पण भी बढ़ेगा।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL कर्मचारी 10-15 हजार से ज्यादा गंवाकर कर रहे 9 हजार 500 का इंतजार

इस दौरान महासचिव वंश बहादुर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष, पूरन वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष किचलू, चंद्रशेखर सिंह, पीवी राव, एस रवि, उपाध्यक्ष सच्चिदानंद पांडेय, रमेश तिवारी, सुनील खिचरिया, गिरिराज देशमुख, मदनलाल सिन्हा, राजाराम पांडे, राजन मैथ्यू, अतिरिक्त महासचिव शेखर कुमार शर्मा, उप महासचिव, धनेश प्रसाद, रामाशंकर सिंह, विपिन बिहारी मिश्रा, सीपी वर्मा, जयंत कुमार, शिव शंकर सिंह, अनिमेष पसीने, जीआर सुमन, रेशम लाल राठौर, के रमन मूर्ति, राजकुमार, गुरुदेव साहू, ज्ञानेंद्र कुमार पांडेय उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें:  Steel Authority Of India Limited 2-3 माह रहेगा बगैर नए चेयरमैन का, दावेदारों ने सजाई फिल्डिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD DESCRIPTION