Suchnaji

SAIL कर्मचारियों को दिलाना है हक तो मत लड़ो यूनियन चुनाव, बनाओ फेडरेशन, तब बढ़ेगा मैनेजमेंट का टेंशन, इंटक का एलान…

SAIL कर्मचारियों को दिलाना है हक तो मत लड़ो यूनियन चुनाव, बनाओ फेडरेशन, तब बढ़ेगा मैनेजमेंट का टेंशन, इंटक का एलान…

Suchnaji.com न्यूज, भिलाई। स्टील इम्प्लाइज यूनियन इंटक के सेक्टर-3 स्थित कार्यालय में श्रमिक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में इंटक के राष्ट्रीय सचिव व छत्तीसगढ़ प्रदेश इंटक के सेक्रेटरी जनरल आशीष यादव उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि अब जरूरत है कि सभी यूनियने चुनाव लड़ने की बजाय मिलकर एक फेडरेशन बनाएं, ताकि मजबूती के साथ श्रमिकों की मांगों को पूरा कराने प्रबंधन पर दबाव बना सकें।

AD DESCRIPTION RO No.:12652/205

श्रमिक दिवस समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित यूनियन पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बड़े लंबे संघर्ष के बाद श्रमिक वर्ग को अधिकार प्राप्त हुए हैं। लेकिन वर्तमान सरकार इन अधिकारों को भी खत्म करने पर आमादा है। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि सभी यूनियन आपस में चुनाव लड़ने की बजाए एक फेडरेशन बनाएं एवं एक साथ मिलकर प्रबंधन पर कर्मचारियों की मांगों को लेकर दबाव बनाएं।

AD DESCRIPTION

आशीष यादव ने कहा कि जब हम किसी राजनीतिक पार्टी को वोट देने जाएं तब यह जरूर विचार करें कि इस पार्टी ने श्रमिक वर्ग के लिए क्या काम किया। विशेष अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश इंटक के महासचिव अभय सिंह ने कहा कि कर्मचारियों की मांगों को पूरा कराने के लिए हम हर लड़ाई लड़ने को तैयार है। सभा को इंटक महासचिव वंश बहादुर सिंह कार्यकारी अध्यक्ष पूरन वर्मा एवं ठेका यूनियन के अध्यक्ष संजय साहू ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सचिव राजकुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस रवि, उपाध्यक्ष सच्चिदानंद पांडेय, राजाराम पांडेय, अजय मार्टिन, अतिरिक्त महासचिव शेखर कुमार शर्मा, विपिन बिहारी मिश्रा, धनेश प्रसाद, जयंत बाराटे, रमाशंकर सिंह, सीपी वर्मा, शिव शंकर सिंह, अनिमेष पसीने, ज्ञानेंद्र पांडे, गुरुदेव साहू, रमन मूर्ति, राकेश तिवारी, एसपी सिंह, सुनील खरवार, आरिफ मंजर, जसवीर, जितेंद्र अग्रवाल, नरेंद्र बावरिया, वेंकटेश्वर राव, वेणुगोपाल, डी शंकर, राजकुमार, बाल सिंह, कौशलेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में यूनियन पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *