Suchnaji

Job News: 627 पदों के लिए 28 जून को रोजगार मेला, लाइवलीहुड कॉलेज भिलाई में होगा चयन

Job News: 627 पदों के लिए 28 जून को रोजगार मेला, लाइवलीहुड कॉलेज भिलाई में होगा चयन
  • डाक्यूमेंट तैयार कर लीजिए। भिलाई में चयन प्रक्रिया की जाएगी।

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशन में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग द्वारा जिले में बेरोजगार युवाओं के लिए नियोजकों द्वारा उपलब्ध रिक्त पदों को भरने के लिए रोजगार मेला का आयोजन 28 जून को लाइवलीहुड कॉलेज सेक्टर 6 भिलाई में किया जाएगा।

रोजगार मेला में नियोजक एसबीआई लाईफ इंश्योंरेंस, वन स्टाफिंग एण्ड सॉल्यूशन, सेफ इंटेलिजेंट सिक्योरिटी सर्विस आर्य नगर कोहका भिलाई, एसबीआई लाईफ इंश्योंरेंस सीपी लिमिटेड भिलाई सुपेला एवं विनायक जॉब के लिए विभिन्न पद रिक्त हैं।

AD DESCRIPTION

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक आर.के.कुर्रे के अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, राशन कार्ड) रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग द्वारा लाइवलीहुड में 28 जून को संपर्क करें।

इधर-मेधावी छात्र-छात्रा की कॉलेज फीस की प्रतिपूर्ति
दुर्ग। जिले से नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली यमुना चक्रधारी की कॉलेज फीस की प्रतिपूर्ति श्रम विभाग द्वारा संचालित मेधावी छात्र-छात्रा प्रोत्साहन योजना के तहत होगी। सहायक श्रमायुक्त के अनुसार श्रम विभाग के नोनी सशक्तिकरण योजना के तहत कुमारी यमुना को उसकी आगे की पढ़ाई के लिए विगत वर्ष में 20 हजार रुपए राशि प्रदाय किया गया था।

नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आगामी कॉलेज की पढ़ाई के लिए श्रम विभाग में ’’मेधावी छात्र-छात्रा प्रोत्साहन योजना’’ के तहत उसके कॉलेज फीस की प्रतिपूर्ति राशि श्रम विभाग द्वारा प्रदान किया जाएगा।