Suchnaji

बर्नपुर मिडटाउन क्लब में कराते और किक बॉक्सिंग: पश्चिम बंगाल के ज्यादातर जिलों से जुटे 100 प्रतिभागी

बर्नपुर मिडटाउन क्लब में कराते और किक बॉक्सिंग: पश्चिम बंगाल के ज्यादातर जिलों से जुटे 100 प्रतिभागी

सूचनाजी न्यूज, बर्नपुर। बर्नपुर मिडटाउन क्लब में आसनसोल होम प्वाइंट कराते सोसाइटी और बर्नपुर मिडटाउन क्लब की ओर से एक दिवसीय कराते प्रो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में पूरे पश्चिम बंगाल के पुरुलिया, बांकुरा, कोलकाता, मालदा आदि जिलों से कुल 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

AD DESCRIPTION RO No.:12652/205

क्लब के महासचिव श्रीकांत शाह ने बताया कि बर्नपुर शहर में पहली बार कराते और किक बॉक्सिंग जैसे खेल के इस स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन आसनसोल कराते होम प्वाइंट सोसाइटी के सहयोग से किया गया। जिससे पूरे शिल्पांचल में इस खेल को और बढ़ावा मिलेगा।

AD DESCRIPTION

साथ ही साथ क्लब के सदस्यों और उनके बच्चों के लिए क्लब एक माध्यम बन रहा, जहा बच्चे पढ़ाई के साथ साथ इस तरह के खेल में भाग लेकर राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बना सकेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे सेल आईएसपी के महाप्रबंधक गौतम बनर्जी, क्लब के डायरेक्टर हरजीत सिंह, बिजीय सिंह, सुरजीत सिंह मक्कड़, करुणाकर, रंजित सिंह, अंतराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग स्टार जॉय घोष आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *