Suchnaji

विधायक देवेंद्र यादव Bhilai Township में छोड़ रहे अपनेपन का एहसास, शहरवासियों संग पहुंचे मां बम्बलेश्वरी की चरणों में श्रद्धा के फूल चढ़ाने

विधायक देवेंद्र यादव Bhilai Township में छोड़ रहे अपनेपन का एहसास, शहरवासियों संग पहुंचे मां बम्बलेश्वरी की चरणों में श्रद्धा के फूल चढ़ाने
  • विधायक देवेंद्र यादव ने किया सेक्टर 7 और सेक्टर 5 के वार्डो में भेंट मुलाकात। समस्याओं का कर रहे समाधान।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। विधायक देवेंद्र यादव ने भिलाई टाउनशिप के हर सेक्टर में गहरी पकड़ बनाने की तरफ कदम बढ़ाया है। कोई दिन ऐसा नहीं जाता, जहां वे नजर न आएं। युवाओं की टोली, बुजुर्गों और महिलाओं के बीच विकास कार्य को लेकर सक्रिय दिख रही है।

AD DESCRIPTION RO No.:12652/205

सेक्टर-7 और सेक्टर-5 में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने भेंट मुलाकात किए। सुबह विधायक सेक्टर 7 पहुंचे। फिर वे वहां वार्डवासियों से मिले। उनके साथ वार्ड का भ्रमण किए। वार्ड भ्रमण के दौरान वे बारी-बारी से वार्ड के नागरिकों से मिलते गए। उनका हालचाल पूछा और विकास कार्यों की जानकारी ली।

AD DESCRIPTION

पूरे वार्ड का भ्रमण करने के बाद और लोगों के साथ वार्ड के विकास कार्यों का पूरी तरह से निरीक्षण करने के बाद सेक्टर 7 में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक ने वार्ड के नागरिकों के साथ बैठकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। लोगों से सीधे बात की और पूछा कि वार्ड में टॉउनशिप एरिया में किस तरह की कमियां है।

क्या समस्या है, और कौन की जरूरी मूलभूत समस्याएं है। जो अबतक पूरी नहीं हो पाई है। तब लोगों ने बताया कि वार्ड में कई विकास कार्य हो चुके है और कई विकास कार्य हो रहे हैं। विकास कार्य में कोई कमी नहीं है। तेजी से विकास कार्य हुए हैं। इसी के साथ ही विधायक देवेंद्र यादव ने आगे भिलाई के विकास को लेकर चर्चा की। कैसे हम सब मिलकर भिलाई का विकास कर सकते हैं। इस पर सार्थक चर्चा हुई।
मां बम्बलेश्वरी के चरणों मे अर्पित किए श्रद्धा के फूल
भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव भेंट मुलाकात के बाद शहर के वरिष्ठ नागरिकों के साथ मां बम्बलेश्वरी का दर्शन करने पहुंचे। माता के मंदिर में पूजा अर्चना किए और श्रद्धा के फूल अर्पित किए। माता की पूजा अर्चना कर विधायक श्री यादव ने हाथ जोड़ कर माता से प्रार्थना की कि वे अपनी असीम कृपा भिलाइवासियो पर बनाएं रखे। सब को सुख,शांति समृद्धि और खुशहाली प्रदान करें।
सेक्टर 5 में किया वाटर एटीएम का लोकार्पण
सेक्टर 5 मार्केट में में पूर्व के दौरे के दौरान वाटर एटीएम की मांग की गई थी, आज भेंट मुलाकात के दौरान उसका लोकार्पण किया गया इस दौरान वार्ड पार्षद एवम MIC सदस्य एकांश बंछोर, पंकज पाल, तोषु वर्मा, एवम वार्ड वासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *