Suchnaji

BSP सेक्टर-9 हॉस्पिटल में कब्जे पर अब नया बवाल, थाने में समझौता बेअसर, दोनों पक्ष FIR के लिए अड़े, संपदा न्यायालय ने अवैध निर्माण पर लगाई रोक

BSP सेक्टर-9 हॉस्पिटल में कब्जे पर अब नया बवाल, थाने में समझौता बेअसर, दोनों पक्ष FIR के लिए अड़े, संपदा न्यायालय ने अवैध निर्माण पर लगाई रोक
  • बीएसपी प्रबंधन की ओर से भी अवांछनीय तत्वों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के लिए तहरीर दी जा रही है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट द्वारा संचालित सेक्टर-9 हॉस्पिटल परिसर में विद्युत सब-स्टेशन के लिए चयनित जमीन पर अवैध डोम शेड निर्माण का मामला शांत होने के बजाय तूल पकड़ चुका है। निर्माण कार्य को युद्धस्तर पर किया जा रहा है। सारे हंगामे के बीच निर्माण कार्य किया जा रहा है। शनिवार सुबह हंगामे के बाद कोतवाली में मौखिक समझौता होने पर पानी फिर गया है।

AD DESCRIPTION RO No.:12652/205

बीएसपी के खिलाफ कोतवाली में मारपीट और धक्का-मुक्की का आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज करने की मांग की गई है। मंदिर के पुजारी और महिलाओं के साथ बदसलूकी का आरोप लगाया गया है। पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है।

AD DESCRIPTION

अतिक्रमण के खिलाफ BSP, OA, सभी यूनियन नेता उतरे सड़क पर, थाने में हंगामा

वहीं, बीएसपी प्रबंधन की ओर से भी अवांछनीय तत्वों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के लिए तहरीर दी जा रही है। बीएसपी के समर्थन में आफिसर्स एसोसिएशन और सभी ट्रेड यूनियनों ने संयुक्त रूप से लड़ाई का एलान कर दिया है।

जानिए क्या कहना है ओए और ट्रेड यूनियन नेताओं का

भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा मानव सेवा परिसर सेक्टर-9 जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं रिसर्च सेन्टर के बगल में मानव सेवा परिसर में हॉस्पिटल के लिए विद्युत सब स्टेशन के लिए जगह संरक्षित की गई है। पिछले कुछ दिनों से असामाजिक तत्वों के द्वारा विद्युत सब स्टेशन के लिए चिन्हित भूमि पर अवैध रूप से डोम शेड के निर्माण की लगातार कोशिश की जा रही है।

अस्पताल में विद्युत की आपात परिस्थियों को संभालने हेतु प्रस्तावित सब स्टेशन का निर्माण अस्पताल परिसर में किया जाना है। भिलाई इस्पात संयंत्र में काम करने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों का सभी धर्मों में आस्था है। वर्तमान में सेक्टर 09 के हनुमान मंदिर में पिछले कई वर्षों से पूजा-अर्चना निर्बाधित रूप से जारी है।

श्री हनुमान जयंती के अवसर पर भण्डारा का भी आयोजन किया जाता है, जिसमें सभी समाजिक वर्गों की सहभागिता रहती है। वर्तमान में जिस डोम शेड की बात कतिपय लोगों द्वारा की जा रही है, उसके लिए बीएसपी प्रबंधन द्वारा शिव मंदिर के पास की जगह पर अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया जा चुका है। परन्तु निगम द्वारा बीएसपी के द्वारा बिजली सब स्टेशन के स्थान पर जबरिया डोम का निर्माण किया जा रहा है, जिसका भिलाई की जनता द्वारा पुरजोर विरोध किया जा रहा है।

Breaking News: SAIL BSP के GM IR जेएन ठाकुर ने मचाया कोहराम, ऑपरेटिंग अथॉरिटी और ठेकेदारों में हड़कंप, मजदूर बोले-सर, 4 हजार तक मजदूरी वापस लेते हैं ठेकेदार

संपदा न्यायालय ने भी रोक लगाई

बीएसपी के संपदा न्यायालय द्वारा कमिश्नर को भेजे गए आदेश में तत्काल कार्य रोकने तथा इन्फोर्समेन्ट विभाग को परिसर को सील करने को कहा गया है। किन्तु कुछ अज्ञात तत्वों द्वारा अवैध डोम निर्माण को रोकने के बजाय और तेजी से डोम शेड का निर्माण का कार्य किया जाने लगा। बीएसपी द्वारा एसडीएम भिलाई,निगम कमिश्नर एवं पुलिस प्रशासन को लिखित रूप से सूचित किया गया तथा निर्माण कार्य को रोकने का अनुरोध किया गया था।

माहौल बिगाड़ने के लिए महिला को आगे किया

अधिकारी संघ एवं संयुक्त ट्रेड युनियन ने बीएसपी पर लगाए आरोपों पर कहा है कि वे शांति पूर्ण तरीके से वहां बोर्ड लगाए गए थे। किसी से मारपीट करने नहीं। वहां का माहौल खराब करने के मकसद से कुछ लोग आगे आए और भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे। अधिकारियों और कर्मचारियों को गाली दी गई। इसको देखते हुए वहां मौजूद महिला सिक्योरिटी गार्ड ने गाली देने वालों को हटाया।

ओए और यूनियन के प्रतिनिधि अवैध निर्माण का शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे थे। इसी बीच कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा मानव सेवा परिसर मे पहुंच कर अवैध कब्जा स्थल पर वाद-विवाद एवं माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया। हमेशा भिलाई टाउनशिप का वातावर शांतपूर्ण रहा है। अब इसे कुछ लोगों द्वारा दूषित करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसका पूरजोर से विरोध किया गया।

Breaking News: SAIL BSP के GM IR जेएन ठाकुर ने मचाया कोहराम, ऑपरेटिंग अथॉरिटी और ठेकेदारों में हड़कंप, मजदूर बोले-सर, 4 हजार तक मजदूरी वापस लेते हैं ठेकेदार

ओए और यूनियनों ने दिखाई एकजुट

अधिकारी संघ एवं संयुक्त ट्रेड यूनियनों के 200 से भी ज्यादा संयुक्त गठबंधन के सदस्य उपस्थित थे। ओए का कहना है कि शांति पूर्ण विरोध प्रदर्शन में आफिसर्स एशोसिएशन बीएसपी तथा संयुक्त ट्रेड यूनियन जिसमें इंटक, सीटू, एटक, इस्पात श्रमिक मंच के प्रतिनिधि/पदाधिकारी शामिल हुए। एनके बंछोर-सेफी चेयरमैन एवं प्रसिडेंट आफिसर एशोसिएशन, परविंदर सिंह- महासचिव आफिसर एशोसिएशन, प्रदीप पाल, वंश बहादुर सिंह-जनरस सेक्रेट्री, एनजेसीएस मेम्बर इंटक, पूरण वर्मा-कार्यकारी अध्यक्ष इंटक, पीवी राव-सीनियर वाइस प्रेसिडेंट इंटक, अजय मार्टिन- उपाध्यक्ष इंटक, जगन्नाथ त्रिवेदी-जरनल सेक्रेट्री सीटू, विजय जागड़े-अध्यक्ष सीटू, डीवीएस रेड्डी-उपाध्यक्ष सीटू, राजा राम पाण्डेय-उपाध्याक्ष, ज्ञानेन्द्र पाण्डे-सीनियर सेक्ट्ररी इंटक, राजेश अग्रवाल-महासचिव इस्पात श्रमिक मंच, शेख महमूद-डीजीएस इस्पात श्रमिक मंच, विनोद सोनी-जनरल सेक्रेटरी एटक एवं जनरल सेक्रेटरी एनजेसीएस मेम्बर, विजय कुमार मिश्रा-कार्यकारी अध्यक्ष एटक, व्यंकेटेश्वर राव, रमाशंकर सिंह, शिवशंकर सिह के अलावा इसके अलावा अधिकारी संघ की ओर से निखिल पेठे, उपाध्यक्ष रेमी थॉमस सचिव, अखिलेश मिश्रा, बरार, आरएस ठाकुर, दिवाकर सिरमौर, राजोल पाण्डेय आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *