Suchnaji

BSP सेक्टर-9 हॉस्पिटल में बेहतर कार्य करने वाले नर्सिंग स्टाफ को मिला शिरोमणि अवॉर्ड

BSP सेक्टर-9 हॉस्पिटल में बेहतर कार्य करने वाले नर्सिंग स्टाफ को मिला शिरोमणि अवॉर्ड

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य चिकित्सालय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र सेक्टर-9 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। चिकित्सा विभाग में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डाक्टर प्रमोद बिनायके के कक्ष में कर्म शिरोमणि पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में फरवरी, मार्च एवं अप्रैल 2023 के लिए 3 कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया।

AD DESCRIPTION RO No.:12652/205

फरवरी 2023 के लिए केजुअल्टी में कार्यरत मोहिनी डीन, स्टाफ नर्स (सुपरवाईज़री), मार्च 2023 के लिए गेस्ट्रोइन्ट्रालॉजी वार्ड में कार्यरत रूबी वर्गीस-स्टाफ नर्स एवं अप्रैल 2023 के लिये बर्न यूनिट में कार्यरत वी वाणी तुलसी, स्टाफ नर्स, चिकित्सा विभाग को इनके उत्कृष्ट सेवाओं के लिये कर्म शिरोमणि पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

AD DESCRIPTION

इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर प्रमोद बिनायके तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर वीनिता द्विवेदी सहित डाक्टर जीवनलाल गीडले, डाक्टर मीनाक्षी दवे, डाक्टर अनिरूद्ध मेने, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, आर रंजनी, महाप्रबंधक (कार्मिक-चिकित्सा) एवं शैला अब्राहम, सहायक प्रबंधक (नर्सिंग प्रशासन) एवं कार्मिक कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *