Suchnaji

बीएसपी के आइएंडए जोन के अधिकारी पाली और कर्मचारी कर्म शिरोमणि से सम्मानित

बीएसपी के आइएंडए जोन के अधिकारी पाली और कर्मचारी कर्म शिरोमणि से सम्मानित
  • अतिथियों ने पुरस्कार विजेताओं को प्रवीणता प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह और कर्मचारी के जीवन साथी के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के आई एण्ड ए जोन में शिरोमणि पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। आई एण्ड ए जोन में आयोजित शिरोमणि पुरस्कार समारोह में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शित करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों को पाली शिरोमणि एवं कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

AD DESCRIPTION RO No.:12652/205

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant में चोरों की सल्तनत, OHP में सेंधमारी, कर्मियों की जान जोखिम में, CISF की मांग

AD DESCRIPTION

इस समारोह में सहायक प्रबंधक (इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग) सुधीर संगवई को पाली शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ललित गुहे-चार्जमेन कम वरिष्ठ तकनीशियन (इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग), मोहम्मद ताहिर-मास्टर ऑपरेटर कम तकनीशियन (इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग), ओरेमस टाईटस-मास्टर ऑपरेटर कम तकनीशियन, (इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग), जगदीश चन्द्र दशोरे-मास्टर ऑपरेटर कम तकनीशियन, (इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग) को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें:   SAIL खदान के पूर्व कर्मचारियों को लाइसेंस पर आवास देने पर जल्द फैसला

कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (रखरखाव एवं उपयोगिताएं) असित साहा, महाप्रबंधक प्रभारी (इंस्ट्रूमेंटेशन) एसके केसकर, महाप्रबंधक (इंस्ट्रूमेंटेशन) बी मधु पिल्लई, महाप्रबंधक (इंस्ट्रूमेंटेशन) जीके कुन्डु, महाप्रबंधक (इंस्ट्रूमेंटेशन) एमजे जोसफ, महाप्रबंधक (इंस्ट्रूमेंटेशन) सिम्मी गोस्वामी एवं महाप्रबंधक (इंकास) भूपेन्द्र जंगपंगी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL चेयरमैन सोमा मंडल DSP, ASP और ISP में ठहरेंगी 3 दिन, नजरों के सामने गुलाब की कलियां, भारी वाहनों पर रोक, यूनियनों के सामने चुनौती

उपस्थित अतिथियों ने पुरस्कार विजेताओं को प्रवीणता प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह और कर्मचारी के जीवन साथी के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया। समारोह में पुरस्कार विजेताओं के कार्यस्थल में योगदान एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों को सराहा। इस कार्यक्रम का संचालन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *