Suchnaji

BSP पावर जोन के अधिकारी व कर्मचारी शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित

BSP पावर जोन के अधिकारी व कर्मचारी शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित
  • वरिष्ठ अधिकारियों ने पुरस्कार विजेताओं को प्रवीणता प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह और कर्मचारी के जीवन साथी के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के पावर जोन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी और अधिकारी सम्मानित किए गए हैं। शिरोमणि पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। पावर जोन में आयोजित शिरोमणि पुरस्कार समारोह में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शित करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों को पाली शिरोमणि एवं कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

AD DESCRIPTION RO No.:12652/205

ये खबर भी पढ़ें:  DIC Trophy Tennis Ball Cricket Tournament: बीएसपी के अधिकारी 16 अप्रैल तक जड़ेंगे चौके-छक्के, ईडी तक उतरे मैदान में

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

इस समारोह में कार्यक्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट कार्यो के लिये प्रबंधक (पीबीएस विभाग) शिवम वर्मा को पाली शिरोमणि से नवाजा गया। मनोज कुमार जगदाले-मास्टर ऑपरेटर कम तकनीशियन (पीईएम विभाग), त्रिभुवन लाल साहू-ऑपरेटर कम तकनीशियन (पीबीएस विभाग) अवधेश कुमार यादव-ऑपरेटर कम तकनीशियन (पीबीएस विभाग) को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें:   एटक सम्मेलन: SAIL और Coal India के कर्मचारियों को बोकारो में ललकारा, आंदोलन के लिए पुकारा

कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (पावर फैसिलिटिस) राजीव पांडे, महाप्रबंधक प्रभारी (पीबीएस एवं पीईएम) एचके साहू, महाप्रबंधक (पीबीएस) पीएस खोब्रागढे़, महाप्रबंधक (पीबीएस) संजय निखार, महाप्रबंधक (पीबीएस) अभय कुमार, महाप्रबंधक (पीबीएस) पी कृष्ण मोहन सहित पावर जोन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने पुरस्कार विजेताओं को प्रवीणता प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह और कर्मचारी के जीवन साथी के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया।

ये खबर भी पढ़ें:   BSP की जमीन पर बन रहे इंडोर स्टेडियम की दीवार तेज हवा के झोंके से ढही, गुणवत्ता पर सवाल

कार्यक्रम में पुरस्कार विजेताओं के कार्यस्थल में योगदान एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों को सराहा। इस कार्यक्रम का संचालन कार्मिक कार्यालय शक्ति एवं विद्युत द्वारा किया गया।

इधर-कार्मिक विभाग द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया

स्वच्छ भारत अभियान के तहत कार्मिक विभाग के कर्मचारी सेवा अनुभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने कार्यालय भवन के परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने स्वच्छता की शपथ ली तथा परिसर की साफ-सफाई की।

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) संदीप माथुर उपस्थित थे। संदीप माथुर ने कर्मचारी सेवाएं की टीम द्वारा की गई पहल की सराहना की। उन्होंने सभी कर्मचारियों को स्वच्छता प्रतिज्ञा प्रमाण पत्र भी वितरित किया।

कार्यक्रम का समन्वय महाप्रबंधक (कार्मिक-कर्मचारी सेवाएं) के सुपर्णा, वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक-कर्मचारी सेवाएं) जया रॉय और सहायक प्रबंधक (कार्मिक-कर्मचारी सेवाएं) केके वर्मा द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD DESCRIPTION