सचिव के 4 पदों पर बी. सोमशेखर, जी. श्रीनिवास, दुर्गा राव, बी. पी. सोनी एवं कोषाध्यक्ष के पद पर सांई कुमार को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया।
सूचनाजी न्यूज, हैदराबाद। विश्व में सर्वोत्तम गुणवत्तायुक्त लौह अयस्क के लिए सुविख्यात भारत की नवरत्न कम्पनी नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड-एनएमडीसी में कर्मचारी यूनियन नेताओं का जमावड़ा हुआ। कर्मचारियों एवं निगम के हितों के लिए सक्रिय रहने वाली ऑल इंडिया एनएमडीसी वर्कर्स फेडरेशन का 8वां अधिवेशन हैदराबाद में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस अधिवेशन में देश के अलग अलग प्रांतों में एनएमडीसी के विविध परियोजनाओं में कर्मचारियों के हितों के लिए कार्यरत सभी श्रम संघों के प्रतिनिधियों द्वारा सर्व सम्मति से अमरजीत कौर को अध्यक्ष एवं संजय सिंह को महासचिव के पद पर ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित करते हुए निर्वाचित किया गया।
उपाध्यक्ष के 4 पदों पर विद्यासागर गिरि, सत्यजीत रेड्डी, राजेश संधू, ए.के. सिंह तथा सचिव के 4 पदों पर बी. सोमशेखर, जी. श्रीनिवास, दुर्गा राव, बी. पी. सोनी एवं कोषाध्यक्ष के पद पर सांई कुमार को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया।
हैदराबाद के होटल एबोड में श्रम संघों के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं फेडरेशन के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष आरडीसीपी राव, छत्तीसगढ़ प्रदेश इंटक के अध्यक्ष अभय सिंह, हरिनाथ की उपस्थिति में आयोजित समारोह में दो सत्रों में अधिवेशन आयोजित हुआ।
प्रथम पहर में आयोजित खुला सत्र में एनएमडीसी प्रबंधन की ओर से मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) प्रवीण कुमार एवं महाप्रबंधक (कार्मिक) एस. के. चटर्जी सम्मिलित हुए। अधिवेशन का संचालन आशीष यादव एवं राजेश संधू द्वारा किया गया।