Suchnaji

Railway News: दुर्ग जिले का उरला और डी-केबिन रेलवे फाटक 31 अक्टूबर से हो जाएगा बंद

Railway News: दुर्ग जिले का उरला और डी-केबिन रेलवे फाटक 31 अक्टूबर से हो जाएगा बंद
  • तत्कालीन जिलाधीश दुर्ग ने RUB के निर्माण पश्चात रेलवे मानव सहित फाटक को स्थाई रूप से बन्द करने की सहमति प्रदान की गई थी।

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। दुर्ग जिले (Durg District) के रहवासियों के लिए यह खबर बहुत ही खास है। जिस रेलवे फाटक (Railway Crossing) से लोग आवाजाही कर रहे थे, अब वह स्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। रेलवे ने नियम के तहत कार्रवाई करते हुए फाटक बंद करने का फैसला लिया है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें : SAIL  Bonus 2023: दुर्गापुर में 30 को बाइक रैली, 2 को ED का घेराव, BSP के गेट पर 27 को धरना-प्रदर्शन, प्लांट में संयुक्त यूनियन उतरेगी सड़क पर

मानव सहित समपार फाटक संख्या 436 (उरला फाटक) किमी 844/20 तथा फाटक संख्या 438 (डी-केबिन गेट) कि.मी. 846/28 के स्थान पर रोड अण्डर ब्रिज (RUB) का निर्माण कार्य रेलवे द्वारा पूर्ण कर लिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : Supreme Court-NGT ऑर्डर: छत्तीसगढ़ में 1 से 31 दिसंबर तक पटाखों पर बैन, दीवाली पर सिर्फ 2 घंटे की छूट

तत्कालीन जिलाधीश दुर्ग द्वारा रोड अण्डर ब्रिज (RUB) के निर्माण पश्चात रेलवे मानव सहित फाटक क्र. 436 (उरला) एवं फाटक क्र. 438 को स्थाई रूप से बन्द करने की सहमति प्रदान की गई थी।

ये खबर भी पढ़ें : डॉ.रेणु जोगी, ऋचा जोगी को मिला टिकट, रायपुर, बिलासपुर और भिलाई से ये मैदान में, पूर्व कांग्रेसी और Ex MLA को भी टिकट

इसलिए सड़क यातायात एवं रेल यातायात की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फाटक क्रमांक 436 (उरला फाटक) तथा फाटक संख्या 438 (डी-केबिन गेट) को रेलवे द्वारा दिनांक 31 अक्टूबर को स्थाई रूप से बन्द कर सड़क यातायात के लिए रोड अण्डर ब्रिज (RUB) को चालू करना सुनिश्चित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : Job News:  SAIL के अस्पतालों में 10 डाक्टरों की भर्ती, 1 लाख 60 हजार तक सैलरी, 6 नवंबर को इंटरव्यू

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117