Suchnaji

Bokaro अनाधिशासी कर्मचारी संघ के ये 6 चेहरे पहचान लीजिए, गैंग्स ऑफ वासेपुर और Bhilai Steel Plant से भी रिश्ता, पढ़िए कुंडली

Bokaro अनाधिशासी कर्मचारी संघ के ये 6 चेहरे पहचान लीजिए, गैंग्स ऑफ वासेपुर और Bhilai Steel Plant से भी रिश्ता,  पढ़िए कुंडली
  • अध्यक्ष हरिओम कुमार बीएसएल के स्टील मेल्टिंग शॉप-2 एंड कांटीनुअस कास्टिंग में करीब 5 साल से कार्यरत हैं। इससे पहले भिलाई स्टील प्लांट के एसएमएस-1 में थे।

अज़मत अली, भिलाई। सेल प्रबंधन (SAIL Management) और एनजेसीएस (NJCS) के खिलाफ जिस तरह से घेराबंदी की जा रही है। उसकी शुरुआत अलग यूनियन बनाकर हुई है। कई यूनियनों की चौखट पर हाजिरी लगा चुके कर्मचारियों को अब एकजुट किया जा रहा है। बीएसपी के बाद बोकारो में युवाओं की यूनियन बन चुकी है।

SAIL Bonus: बोकारो स्टील प्लांट में प्रदर्शन, नए फार्मूला से कोल इंडिया के तर्ज़ चाहिए बोनस

AD DESCRIPTION

बोकारो अनाधिशासी कर्मचारी संघ का रजिस्ट्रेशन (Registration) हो चुका है। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव समेत 6 पदाधिकारियों की घोषणा कर दी गई है। आखिर, नई यूनियन के नए चेहरे कौन हैं? कहां कार्यरत हैं? क्या बैकग्राउंड है? भिलाई स्टील प्लांट से क्या वास्ता है? अब आगे की सोच क्या है? बोकारो अनाधिशासी कर्मचारी संघ में आने से पहले ये लोग किस-किस यूनियन में काम कर चुके हैं? तमाम सवालों का जवाब आप Suchnaji.com में पढ़ लीजिए।

Bhilai Steel Plant के मेन गेट पर बना हैदराबाद-बैंगलुरु का येलो बाक्स, इससे दूर रखिएगा अपनी गाड़ी, वरना पेनाल्टी पड़ेगा भारी

अध्यक्ष समेत इन पदाधिकारियों का पूरा ब्यौरा पढ़िए

हरिओम कुमार-अध्यक्ष: बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel plant) के स्टील मेल्टिंग शॉप-2 (Steel Melting Shop -2) एंड कांटीनुअस कास्टिंग में करीब 5 साल से कार्यरत हैं। इससे पहले भिलाई स्टील प्लांट के एसएमएस-1 में थे। सेल में कॅरियर की शुरुआत 2015 में बीएसपी से हुई। धनबाद के सिंदरी के रहने वाले हैं।

बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी यूनियन में कार्यकारिणी सदस्य रह चुके हैं। वहां मन-मुटाव होने के बाद शांत हो गए और नई यूनियन की कमान संभाल चुके हैं। नई जिम्मेदारी के साथ ही नई चुनौती भी है। डिप्लोमाधारी यूनियन से सीधा मुकाबला होगा, जहां युवाओं की लंबी फौज है।

11 राज्यों को जोड़ने आ रही 9 नई वंदे भारत एक्सप्रेस, धार्मिक स्थलों तक पहुंचना और आसान

मुश्ताक आलम-उपाध्यक्ष: एसएमएस-2 सीसीएस में 2010 से कार्यरत हैं। धनबाद वासेपुर के मूलनिवासी हैं। वही, वासपुर जिस पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की गैंग ऑफ वासेपुर मूवी बन चुकी है। मुश्ताक आलम ट्रेड यूनियन में पहली बार सक्रिय सियासत शुरू करने जा रहे हैं।

EPS 95 पेंशन: ठहरिए, आपकी राशि नहीं होगी वापस, न ही हट सकेंगे पीछे, चाहिए पेंशन तो फौरन यह अपनाएं

दिलीप कुमार-महासचिव: 2013 में आश्रित के रूप में सेल से जुड़े। आरएंडसी लैब में कार्यरत हैं। बोकारो में ही रहते हैं। क्रांतिकारी इस्पात कर्मचारी यूनियन-संग्राम गुट में रह चुके हैं। पटना यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र नेता भी रहे हैं।

SAIL Wage Revision Dispute:  एनजेसीएस संविधान का उल्लंघन, 8 लाख तक नुकसान, हाईकोर्ट जाने की तैयारी

आशुतोष आनंद-उप महासचिव: बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel plant) के के हॉट स्ट्रिप मिल में कार्यरत हैं। 2012 बैच के आशुतोष आनंद जमशेदपुर के मूल निवासी हैं। किसी यूनियन में सक्रिय नहीं रहे। ट्रेड यूनियन की सियासत में पहली पाली खेलने जा रहे हैं।

पेंशन News: 9569 कर्मचारियों ने नहीं भरा है ई-नॉमिनेशन, BSP में रुक सकती है EPS-95 पेंशन

बिरेंद्र कुमार मिश्रा-कोषाध्यक्ष: बिहार समस्तीपुर के मूल निवासी बिरेंद्र कुमार मिश्र 2013 में सेल से जुड़े। ब्लास्ट फर्नेस आरइडी में कार्यरत हैं। बिरेंद्र के बारे में भी बताया जा रहा है कि इनका भी किसी यूनियन से वास्ता नहीं रहा है।

SECL के CMD डाक्टर प्रेम सागर को मिला MGMI एक्सीलेंस अवार्ड, पुस्तकालय को दान की पुरस्कार राशि

सागर कुमार सिंह-उप कोषाध्यक्ष: 2016 बैच के एसीटी हैं। भिलाई स्टील प्लांट के यूआरएम में कार्यरत रहे। इसके बाद बोकारो ट्रांसफर हो गया। आरएमएचपी डिपार्टमेंट में सेवा दे रहे हैं। सागर की शुरुआत भी पहली बार बोकारो अनाधिशासी कर्मचारी संघ से हो रही है।

Mock Drill: Bhilai Steel Plant में गैस रिसाव, जमीन पर गिर पड़े 4 कर्मी, मचा हड़कंप

(नोट: जैसा कि अध्यक्ष हरिओम कुमार ने सूचनाजी.कॉम को बताया।)