Suchnaji

सुरक्षा प्रोत्साहन सप्ताह 2024: प्रोजेक्ट डिपार्टमेंट में लगा सेफ्टी मेला, कर्मचारियों-ठेका मजदूरों ने जीता पुरस्कार

सुरक्षा प्रोत्साहन सप्ताह 2024: प्रोजेक्ट डिपार्टमेंट में लगा सेफ्टी मेला, कर्मचारियों-ठेका मजदूरों ने जीता पुरस्कार
  • परियोजना विभाग द्वारा सुरक्षा प्रोत्साहन सप्ताह आयोजन।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के परियोजना विभाग में सुरक्षा संस्कृति के प्रचार एवं प्रसार के उद्देश्य से सुरक्षा प्रोत्साहन सप्ताह 2024 का आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: भिलाई स्टील प्लांट और Durgapur Steel Plant में एक्सीडेंट, मचा हड़कंप

AD DESCRIPTION

इस दौरान उत्साहित कार्मिकों एवं ठेका श्रर्मिकों के लिए सुरक्षा पोस्टर, सुरक्षा क्विज, सुरक्षा कविता, सुरक्षा स्लोगन, सुरक्षा रंगोली, सुरक्षा निबंध आदि प्रतियोगिताए आयोजित किए गए।

इस आयोजन का समापन कार्यक्रम  परियोजना विस्तार भवन में संपन्न हुआ, जिसमे मुख्य अतिथि सुब्रत मुखोपाध्याय कार्यपालक निदेशक (परियोजनाए) द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में वाई धनलक्ष्मी (सुरक्षा पोस्टर), दिलीप सिंह (सुरक्षा क्विज), राधिका साहू (सुरक्षा कविता), विक्रम पाण्डेय (सुरक्षा स्लोगन), पल्लवी (सुरक्षा रंगोली) और आदर्श मिश्र (सुरक्षा निबंध) प्रथम रहे है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: भिलाई स्टील प्लांट और Durgapur Steel Plant में एक्सीडेंट, मचा हड़कंप

परियोजना विभाग में विभिन्न सुरक्षा गतिविधियो को लागू कर श्रमिक प्रभावी योग्य बनाने के लिए मुख्य अतिथि सुब्रत मुखोपाध्याय ने सभी जोन की प्रशंसा की और अपने उद्बोधन में सभी कार्मिकों एवं ठेका श्रर्मिकों को सुरक्षा प्रथम की महत्ता को अपने साथियो में प्रचारित कर अपनाने का आग्रह किया।

ये खबर भी पढ़ें : International Women’s Day: स्टील वूमेन रन 2024 में BSP की 250 से ज्यादा महिला अफसर लगाएंगी दौड़

इस अवसर पर परियोजना विभाग के मुख्य महाप्रबंधक राजीव कुमार श्रीवास्तव, उन्मेष भारद्वाज और मानस कुमार गुप्ता के साथ जोन प्रभारी एवं सुरक्षा अधिकारी जे तुलसीदासन, महाप्रबंधक (सुरक्षा) की मौजूदगी के अलावा बड़ी संख्या में विभाग के अधिकारी तथा कार्मिक एवं ठेका श्रमिक भी उपस्थित रहे है।

ये खबर भी पढ़ें : BSP के DGM ओलंपियन राजेंद्र प्रसाद पटियाला में मुक्केबाजों का करेंगे चयन

मुख्य महाप्रबंधक राजीव कुमार श्रीवास्तव ने अपने उद्गार में सुरक्षा प्रोत्साहन सप्ताह आयोजन के पीछे प्रबन्धन के उदेदश्य  को उल्लेखित किया। इस अवसर पर सुरक्षा प्रतिवेदन शंकर सिंह नेताम, महाप्रबंधक (परियोजनाए-सुरक्षा), स्वागत भाषण हरीश कुमार साहू महाप्रबंधक (परियोजनाए) तथा कार्यक्रम का संचालन गजेन्द्र चौहान, सहायक महाप्रबंधक (परियोजनाए) द्वारा किया गया। अंत में आशीष कुमार रामटेके-सहायक महाप्रबंधक (परियोजनाएं) ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

ये खबर भी पढ़ें : NMDC स्थापना से अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, 40 MT प्रोडक्शन का लक्ष्य पार