- कर्मचारियों की नाराजगी को सुनने के बाद सीजीएम ने कहा ठीक है, मैं आपकी बातों को ऊपर के अधिकारियों के संज्ञान में ला रहा हूं।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited – SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) में हंगामे की खबर आ रही है। बायोमेट्रिक के खिलाफ शनिवार को दो सीजीएम के कार्यालय में हंगामा हो रहा है। एक तरफ एचएसएम के सीजीएम तो दूसरी ओर ब्लास्ट फर्नेस के सीजीएम कार्यालय का घेराव कर दिया गया है।
सीजीएम ऑफिस ब्लास्ट फर्नेस पर पर विपिन कुमार की अध्यक्षता में ब्लास्ट फर्नेस के सभी कर्मचारी बायोमेट्रिक का विरोध किया। सीजीएम के साथ में मीटिंग की, जिसमें मजदूरों ने साफ-साफ यह कह दिया कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं की जाएगी, तब तक बायोमेट्रिक लागू नहीं होने देंगे।
कर्मचारियों की नाराजगी को सुनने के बाद सीजीएम ने कहा ठीक है, मैं आपकी बातों को ऊपर के अधिकारियों के संज्ञान में ला रहा हूं। मजदूरों की मांग है कि नाइट अलाउंस बढ़ाया जाए, बकाया एरिया अभिलंब भुगतान किया जाए।
ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 हायर पेंशन पर एक और झटका, पेंशन के हकदार नहीं होने का मैसेज वायरल, EPFO चुप
दर्जनों मजदूरों ने इस विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। सभी विभिन्न शॉप के कर्मचारियों से अनुरोध किया गया है कि वह भी बायोमेट्रिक का विरोध करें, ताकि जो मजदूरों की मांग है वह पूरी हो सके।
शनिवार को सबसे पहले बायोमेट्रिक को विवाद हॉट स्ट्रिप मिल में हुआ। स्टील मेल्टिंग शॉप-2 सीसीएस और एसएमएस-1 के बाद एचएसएम के कर्मचारियों ने प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
ये खबर भी पढ़ें : शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा
सीजीएम कार्यालय का घेराव कर दिया है। दर्जनों कर्मचारी सीजीएम के दफ्तर में घुस गए। बायोमेट्रिक के खिलाफ आवाज उठाई। कर्मचारियों की नाराजगी है कि उनका बकाया एरियर, एचआरए, नाइट शिफ्ट एलाउंस आदि का मुद्दा हल हो नहीं रहा है। अब बायोमेट्रिक के जरिए प्रताड़ित किया जा रहा है।