Suchnaji

SAIL BSL को मिले 21 नए अधिकारी, इधर-हेल्प डेस्क पर ऑनलाइन ज्वाइंट डिक्लरेशन ऑप्शन की सुविधा

SAIL BSL को मिले 21 नए अधिकारी, इधर-हेल्प डेस्क पर ऑनलाइन ज्वाइंट डिक्लरेशन ऑप्शन की सुविधा
  • ऑनलाइन ज्वाइंट डिक्लरेशन ऑप्शन की सेवा भी www.sahyog.bokarosteel.in पर शुरू की गई है। इस पोर्टल में सेवानिवृत कर्मी अपना सही विवरण भर कर आई डी प्रूफ के साथ अपलोड कर सकते हैं।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बीएसएल (BSL) के मानव संसाधन विकास केंद्र में नव चयनित प्रबंध प्रशिक्षु(तकनीकी)-2023 के लिए फंक्शनल मैनेजमेंट एवं लोकल इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश मुख्य अतिथि रहे।

AD DESCRIPTION RO No.:12652/205

ये खबर भी पढ़ें:   EPS 95 पेंशन के हर टेंशन का पढ़ें जवाब, लाखों का फायदा या नुकसान, इन्हें नहीं मिलेगी पेंशन

AD DESCRIPTION

इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) सीआर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) एस रंगानी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) ए श्रीवास्तव, अधिशासी निदेशक (माइंस) जेदास गुप्ता, कार्यकारी अधिशासी निदेशक (संकार्य) आर धवन, चीफ मेडिकल ऑफिसर (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. बीबी करुणामय, मुख्य महाप्रबंधक(मानव संसाधन विकास) मनीष जलोटा सहित अन्य अधिकारी एवं नए बैच के 21 प्रबंध प्रशिक्षु (तकनीकी) उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL में 40% तक बिलो रेट पर ठेका, मजदूरों के शोषण का प्रबंधन दे रहा ठेकेदारों को मौका

आरम्भ में मनीष जलोटा ने सभी का स्वागत किया। अपने संबोधन में निदेशक प्रभारी ने प्रबंध प्रशिक्षुओं को एक कठिन चयन प्रक्रिया से गुजरने के बाद सेल के लिए चुने जाने पर बधाई दी और बोकारो इस्पात परिवार में उनका स्वागत किया।

उन्होंने वर्तमान इस्पात उद्योग परिदृश्य के बारे में चर्चा की और अपने अनुभव साझा करते हुए प्रबंध प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं दी। मंचासीन अन्य अधिकारियों ने भी बारी-बारी से प्रबंध प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए उन्हें बधाई दी। सभी ने विश्वास जताया कि युवा अधिकारियों का यह दल सेल में नवाचार की कार्य संस्कृति को आगे ले जाएगा और संगठन को अधिक ऊंचाइयों तक ले जाएगा। कार्यक्रम के अंत में प्रबंध प्रशिक्षु शशि भानु द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें:   Bhilai टाउनशिप में कब्जे और गुंडई के खिलाफ बनी रणनीति, 13 की शाम अधिकारी-कर्मचारी सेक्टर-9 चौक पर करेंगे प्रोटेस्ट

कार्यक्रम के उपरान्त महाप्रबंधक(नगर प्रशासन) आर हर्करनी द्वारा प्रबंध प्रशिक्षुओं को बोकारो स्टील प्लांट के विभिन्न विभागों एवं प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वयन वरीय प्रबंधक (मानव संसाधन विकास) डीके सिंह द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रबंध प्रशिक्षुओं का सेन्ट्रल इंडक्शन प्रोग्राम भिलाई स्टील प्लांट में आयोजित किया गया था।

बीएसएल द्वारा हेल्प डेस्क के माध्यम से ऑनलाइन ज्वाइंट डिक्लरेशन ऑप्शन की सुविधा

बोकारो इस्पात संयंत्र द्वारा अपने सेवानिवृत्त या सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों तक आवश्यक जानकारियां पहुंचाने के उद्देश्य से सहयोग नामक एक वेबसाइट www.sahyog.bokarosteel.in हाल ही में लांच की गई है। साथ ही दो हेल्प डेस्क भी खोले गए हैं, जहां उन्हें पर फ़ार्म भरने की सुविधा दी जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें:   EPS 95 पेंशन: SAIL के ई-सहयोग से डॉक्यूमेंट डाउनलोड और EPFO पोर्टल पर करें अपलोड, ऑनलाइन आवेदन का ये तरीका

इसी क्रम में वैसे सेवानिवृत कर्मी जो ईपीएफओ में अपना विवरण जैसे नाम इत्यादि की त्रुटि में सुधार करना चाहते हैं उनके लिए ऑनलाइन ज्वाइंट डिक्लरेशन ऑप्शन की सेवा भी www.sahyog.bokarosteel.in पर शुरू की गई है। इस पोर्टल में सेवानिवृत कर्मी अपना सही विवरण भर कर आई डी प्रूफ के साथ अपलोड कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *