Suchnaji

SAIL BSP Accident: आग में झुलसे घायलों का बयान लेने तहसीलदार पहुंचे सेक्टर 9 हॉस्पिटल, दोषियों के खिलाफ होगा FIR

SAIL BSP Accident: आग में झुलसे घायलों का बयान लेने तहसीलदार पहुंचे सेक्टर 9 हॉस्पिटल, दोषियों के खिलाफ होगा FIR
  • आग की वजह से अमित 80%, रंजीत 100%, राजू तांडी 20% और रमेश मौर्या 40% झुलस गए हैं। घायलों का उपचार सेक्टर-9 हॉस्पिटल के बर्न वार्ड में चल रहा है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के एसएमएस-2 कास्टर नंबर 6 हादसे में जांच शुरू हो गई है। तहसीलदार सत्येंद्र शुक्ला घायलों का बयान लेने के लिए सेक्टर-9 हॉस्पिटल पहुंचे। चार घायलों का बयान लिया है। दो की हालत नाजुक है, इस वजह से बहुत ज्यादा पूछताछ नहीं हो सकी है। जबकि खतरे से बाहर बताए जा रहे दो अन्य मजदूरों ने तहसीलदार को अपना बयान दर्ज करा दिया है।

AD DESCRIPTION RO No.:12652/205

ये खबर भी पढ़ें:   इंडियन ऑयल कारपोरेशन से Bokaro Steel Plant 3 साल तक खरीदेगा 184 करोड़ का हाई स्पीड डीजल, BSL और IOCL में एमओयू साइन

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

जांच चल रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होनी तय है। भट्‌ठी थाना के टीआई केके कुशवाहा का कहना है कि जांच रिपोर्ट में लापरवाही की बात सामने आती है तो निश्चित रूप से एफआइआर दर्ज किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें:   Bhilai Steel Plant: ब्लास्ट फर्नेस के कर्मवीरों को मिला शिरोमणि पुरस्कार

बता दें कि भिलाई स्टील प्लांट के स्टील मेल्टिंग शॉप-2 के कास्टर नंबर 6 के टनल में वेल्डिंग कार्य के दौरान भीषण आग की चपेट में चार ठेका मजदूर आ गए थे। आग की वजह से अमित 80%, रंजीत 100%, राजू तांडी 20% और रमेश मौर्या 40% झुलस गए हैं। घायलों का उपचार सेक्टर-9 हॉस्पिटल के बर्न वार्ड में चल रहा है।

ये खबर भी पढ़ें:    नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं और नक्सलियों का साथ छोड़ने वालों का केंद्र है DRG, छत्तीसगढ़ में थर्राते हैं नक्सली

बताया जा रहा है कि रंजीत और अमित पर खास नजर रखी जा रही है। एक सप्ताह के भीतर अगर, इनकी सेहत में तेजी से सुधार होता है तो सकारात्मक संदेश होगा। वहीं, राजू और रमेश खतरे के बाहर बताए जा रहे हैं। इन्हें कुछ दिनों में ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। बीएसपी उच्च प्रबंधन घायलों के बेहतर उपचार के लिए लगातार चिकित्सकों के संपर्क में है। इलाज को लेकर किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरतने का आदेश है।

ये खबर भी पढ़ें:   BSP Accident: हादसे की वजह पढ़ें Suchnaji.com में, देखिए तबाही की फोटो, हादसे से बचा 5वां मजदूर करेगा सीन रिक्रिएशन, GM होंगे सस्पेंड

वहीं, चिकित्सकों ने भी सक्रियता बढ़ा दिया है। दूसरी तरफ प्लांट में हादसे को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही है। कोई विभागीय अधिकारियों को, तो कोई उनके जूनियर अफसरों को कटघरे में खड़ा कर रहा है। फिलहाल, प्रबंधन की ओर से कार्रवाई को लेकर समाचार लिखे जाने तक कोई आदेश जारी नहीं किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD DESCRIPTION