Suchnaji

SAIL BSP: कब्जेदारों पर एक्शन, अवैध निर्माण ध्वस्त, टाउनशिप में 350 झुग्गी हटाने की तैयारी

SAIL BSP: कब्जेदारों पर एक्शन, अवैध निर्माण ध्वस्त, टाउनशिप में 350 झुग्गी हटाने की तैयारी
  • सेक्टर-5 में बीएसपी जमीन पर अवैध रूप से बने 350 झोपड़ पट्टी (पक्का निर्माण) करने वालों को नोटिस सर्वे किया गया। बीएसपी भूमि को खाली करने कहा गया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र अपनी जमीन को कब्जा मुक्त कराने के अभियान में काफी हद तक सफलता की ओर बढ़ रहा रहा है। इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने बड़े पैमाने पर कब्जेदारों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। भूमि विभाग द्वारा प्रवर्तन विभाग के सहयोग से सेक्टर-5 व भिलाई नगर रेलवे स्टेशन के पीछे स्थित अवैध 350 झुग्गी वालों को नोटिस सर्व किया गया है।

AD DESCRIPTION RO No.:12652/205

भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रवर्तन विभाग द्वारा नेवई क्षेत्र में कार्रवाई की गई। बीएसपी की जमीन पर अवैध रूप से कराए गए निर्माण को ध्वस्त किया। 100X60 और 30X40 वर्ग फिट के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है। इस अवैध कब्जे के विरुद्ध एनफोर्समेंट विभाग व भूमि अनुभाग द्वारा कार्यवाही की गई। कब्जेदारों को समझाइस दी गई।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

साथ ही वैधानिक कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई। इस कार्यवाही में नेवई थाना से पुलिस बल उपस्थित थे। इस खाली कराए गए भू खंड पर तत्काल सीमेंट पोल और कटीले तार से घेरने की कार्यवाही भी प्रारम्भ हो गई है। इधर-प्रवर्तन विभाग द्वारा आवास क्रमांक 20H, सड़क-29, सेक्टर-5 को कब्जेदार से खाली करवाकर रखरखाव कार्यालय को सौंपा गया।

भूमि विभाग द्वारा प्रवर्तन विभाग के सहायता से सेक्टर-5 में बीएसपी जमीन पर अवैध रूप से बने 350 झोपड़ पट्टी (पक्का निर्माण) करने वालों को नोटिस सर्वे किया गया। बीएसपी भूमि को खाली करने कहा गया है। भूमाफ़ियाओं, कब्जेदारों और दलालों के विरुद्ध एनफोर्समेंट विभाग द्वारा कार्यवाही जारी रहेगी।

इसी कड़ी में भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग, ट्रैफिक पुलिस और भिलाई नगर पालिक निगम की संयुक्त टीम द्वारा बोरिया गेट में सड़क दुर्घटना रोकने हेतु ठेले खोमचा वालों के विरुद्ध चलानी कार्यवाहीकी गई। साथ ही तराजू जब्त भी किया गया। साथ ही ठेले संचालकों को समझाइश भी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD DESCRIPTION