Suchnaji

SAIL कर्मचारियों को हर महीने 1 हजार से ज्यादा का नुकसान, Bhilai BMS 6 को घेरेगी बोरिया गेट

SAIL कर्मचारियों को हर महीने 1 हजार से ज्यादा का नुकसान, Bhilai BMS 6 को घेरेगी बोरिया गेट
  • वेतन समझौता पूर्ण न होने से रात्रि पाली भत्ता और इंसेंटिव स्कीम रिवाइज न होने के कारण हर महीने हजार रुपए का नुकसान हो रहा है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात मजदूर संघ (Bhilai Steel Workers Union) 6 मार्च को बोरिया गेट पर विरोध प्रदर्शन करेगा। भिलाई इस्पात कर्मचारियों की लंबित मांगों को पूर्ण कराने के लिए उच्च प्रबंधन का ध्यान आकर्षित करने के लिए जंगी प्रदर्शन करने का दावा किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 हायर पेंशन,  EPFO, 900 करोड़ की सब्सिडी और पेंशन कैलकुलेशन की रिपोर्ट

AD DESCRIPTION

इसे सफल बनाने के लिए कर्मचारियों के बीच जनसंपर्क अभियान प्रारंभ कर दिया गया है। महामंत्री चन्ना केशवलू के नेतृत्व में भिलाई इस्पात मजदूर संघ के पदाधिकापदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ आज सुबह 11 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक सेक्टर 9 अस्पताल में महिला कर्मचारियों से सम्पर्क कर  6 मार्च को बोरिया गेट के बाहर भिलाई इस्पात मजदूर संघ द्वारा किए जाने वाले विशाल जंगी प्रदर्शन में शामिल होने का आग्रह किया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: भिलाई स्टील प्लांट और Durgapur Steel Plant में एक्सीडेंट, मचा हड़कंप

प्रदर्शन के मुद्दों की जानकारी के लिए पर्चा वितरण किया गया। 2017 से लंबी वेतन समझौता पूर्ण न होने एवं कर्मचारियों का 39 महीना के एरियर्स के भुगतान पर प्रबंधन के मना करने से कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। कर्मचारियों ने कहा कि प्रबंधन के इस तरह के एक तरफा फैसला का विरोध करने का निर्णय लेकर भिलाई इस्पात मजदूर संघ ने संयंत्र कर्मचारियों के साथ खड़े होने की प्रतिबद्धता दोहराई है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: भिलाई स्टील प्लांट और Durgapur Steel Plant में एक्सीडेंट, मचा हड़कंप

कर्मचारियों का कहना था कि वेतन समझौता पूर्ण न होने से रात्रि पाली भत्ता, और इंसेंटिव स्कीम रिवाइज ना होने के कारण हर महीने हजार रुपए का नुकसान हो रहा है। एक तरफ एरियर्स का भुगतान न होने से कर्मचारी पहले ही लाखों रुपए के  नुकसान में है। और 7 वर्ष बाद भी वेतन समझौता पूर्ण न होने से अन्य भत्तों  के नुकसान की भी राशि लाखों रुपए हो चुकी है। एक तरफ प्रबंधन एचआरए वृद्धि नहीं कर रहा है और नया एचआरए आवेदन भी स्वीकृत नहीं हो रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : International Women’s Day: स्टील वूमेन रन 2024 में BSP की 250 से ज्यादा महिला अफसर लगाएंगी दौड़

कर्मचारी खुद लाखों रुपए मकान पर कर रहे खर्च

महासचिव ने कहा-टाउनशिप के आवासों की स्थिति अत्यंत दयनीय है। कंप्लेंट करने पर समय पर मेंटेनेंस कार्य भी नहीं होता है। प्रबंधन को चाहिए या तो नई आवासीय कॉलोनी बनाएं अथवा सभी को एचआरए देना शुरू करें। अभी आवास को सुव्यवस्थित रहने योग्य बनाने के लिए  कर्मचारियों को अपने पास से लाखों रुपए खर्च करने पड़ते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : BSP के DGM ओलंपियन राजेंद्र प्रसाद पटियाला में मुक्केबाजों का करेंगे चयन

रामकेश मीणा और पवन का नाम उछला

भिलाई इस्पात मजदूर संघ की तमाम मांगों के साथ सभी कर्मचारियों ने खड़े रहने की सहमति प्रदान की। चन्ना केशवलू ने कहा कि जब तक वेतन समझौते के लिए आंदोलन में शामिल कर्मी रामकेश मीणा और पवन देशवाल का स्थानांतरण भिलाई इस्पात संयंत्र में वापस नहीं हो जाता, संयंत्र कर्मचारियों की  जायज मागे प्रबंधन नहीं मानता तब तक यूनियन अपने संघर्ष से पीछे नहीं हटेगी।

ये खबर भी पढ़ें : NMDC स्थापना से अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, 40 MT प्रोडक्शन का लक्ष्य पार

एचएसएलटी कर्मचारियों की मांग

एचएसएलटी कर्मचारियों की मांगों को  भिलाई इस्पात प्रबंधन वर्षों से लंबित रखा है, जिसके लिए भी यूनियन अपना संपूर्ण प्रयास करेगी। संपर्क अभियान लगातार जारी रहेगा।

ये खबर भी पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय साइकिलिस्ट सि‍तारा स्वस्ति सिंह को राउरकेला स्टील प्लांट के DIC ने किया सम्मानित

संपर्क अभियान में ये पदाधिकारी रहे मौजूद

पर्चा वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रविशंकर सिंह-कार्यकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष आईपी मिश्रा, सन्नी ईपपन, उमेश मिश्रा, शारदा गुप्ता, मृगेंद्र कुमार, विनोद उपाध्याय, दिल्ली राव, संयुक्त महामन्त्री वशिष्ठ वर्मा, संजय प्रताप सिंह, हरीशंकर चतुर्वेदी, भूपेन्द्र बंजारे, जोगिंदर कुमार, संजय कुमार साकुरे, अखिलेश उपाध्याय, वेंकट रमैया, सुदीप सेन, जगजीत सिंह, भागीरथी चन्द्राकर, राजीव सिंह, अशोक कुमार, संतोष परासर, अनिल बिसेन, नवनीत हरदेल, रवि चौधरी, राजकुमार साहू, घनशयाम साहू, साइमन, जॉन आर्थर, प्रकाश अग्रवाल, प्रशांत उपस्थित थे।

 ये खबर भी पढ़ें : EPFO से बड़ी खबर: पेंशन अदालत में दनादन मामले हल, ग्रेच्युटी का भी मिला पैसा