Suchnaji

SAIL ने उत्पादन में बनाया रिकॉर्ड, चेयरमैन साहब को बकाया एरियर, अधूरे वेतन समझौते का भेजा रिपोर्ट कार्ड

SAIL ने उत्पादन में बनाया रिकॉर्ड, चेयरमैन साहब को बकाया एरियर, अधूरे वेतन समझौते का भेजा रिपोर्ट कार्ड
  • सेल कार्मिकों ने किया रिकॉर्ड उत्पादन। यूनियन ने याद दिलाया अधूरा वेज रीविजन।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में दनादन कई रिकॉर्ड बनाया। उत्पादन में लंबी छलांग लगाई। बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने सेल द्वारा रिकॉर्ड उत्पादन करने का उपलक्ष्य में सेल अध्यक्ष को पत्र लिखकर अधूरा वेज रीविजन, बकाया एरियर, रात्रि पाली भत्ता में बढ़ोतरी करने हेतु पत्र लिखा है। अपने पत्र में यूनियन ने लिखा है कि सेल गैर कार्यपालक कर्मचारियों ने अपने मेहनत और सतत कर्म की बदौलत अपनी माँ समान कंपनी “सेल” के बीते वित्त वर्ष 2023-24 में उत्पादन मे रिकॉर्ड कायम किया है। चूंकी उत्पादन का सभी जमीनी बागडोर गैर कार्यपालक कर्मचारियों के हामें में ही रहती है। चाहे वह मशीनों का संचालन हो या अनुरक्षण हो…। या सामाग्रियों की आवाजाही हो। सभी जमीनी कार्य का संचालन और नियंत्रण सेल की यूनिटों में कार्यरत गैर कार्यपालक कर्मचारी ही करते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 हायर पेंशन: अदालत को भरमाने में जुटा EPFO, Pro-Rata Basis पर पेंशनभोगियों से बेईमानी!

AD DESCRIPTION

इस वित्त वर्ष में बनाए गए रिकॉड की पुष्टी सेल कारपोरेट कार्यालय तथा इस्पात मंत्रालय ने मीडिया विज्ञप्ती, सोशल मीडिया में भी किया है।

जानिए सेल का उत्पादन आंकड़ा

मद:   उत्पादन:  उत्पादन वृद्धि प्रतिशत (उत्पादन मिलियन टन में)
हॉट मेटल: 20.5 टन: 6%
क्रूड स्टील: 19.2 टन: 5.2%
सैलेबल स्टील: 18.4 टन:  7%
सेल्स वॉल्यूम: 17.1 टन: 5%

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 हायर पेंशन: अदालत को भरमाने में जुटा EPFO, Pro-Rata Basis पर पेंशनभोगियों से बेईमानी!

हम सेल कर्मियों के लिए गौरव की भी बात है कि बाकि निजी कंपनियों का उत्पादन सपाट है। फिर भी घटते मैनपावर और कई सुविधाओं में प्रबंधन द्वारा की गई कटौती के बावजूद हम सेल गैर कार्यपालक कर्मचारी लगातार उत्पादन बढ़ा रहे हैं।

बीएसएल गैर कार्यपालक कर्मचारियों की कई सुविधाओं को डेढ़-दो दशक से बंद रखा गया है या सशोधित ही नहीं किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bokaro Steel Plant: गैस पाइपलाइन में आग से मचा कोहराम, देखिए वीडियो

सेल कर्मचारियों को कहां-कहां हो रहा नुकसान

1. वेज रीविजन: 87 माह से अधूरा, एरियर, एमजीबी, पर्क्स पर आम सहमती नहीं बनना।

2. विवादास्पद वेज रीविजन MOU हुए भी 29 माह हो जाने के बावजूद अभी तक MOA नहीं होना।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bokaro Steel Plant: गैस पाइपलाइन में आग से मचा कोहराम, देखिए वीडियो

3. रात्रि पाली भत्ता 2007 से संशोधित नहीं है। अभी तक सेल गैर कार्यपालक कर्मचारियों को मात्र 90 ही 2007 से भुगतान किया जा रहा है, जबकि तेल, उर्जा कंपनियों में तीनों शिफ्ट का शिफ्ट रोटेटिंग अलाउंस दिया (270 प्रति शिफ्ट) तथा बाकि कई कंपनियों में 610 रुपया तक रिफ्रेशमेंट अलाउंस के नाम पर रात्रि पाली भत्ता का भुगतान किया जा रहा है।

4. बंद Non Statutory Benefit को शुरू करना तथा चाजू सुविधाओं को संशोधित करना।

ये खबर भी पढ़ें : पेंशनभोगी 80 वर्ष की आयु तक जीवित है तो पेंशन के रूप में मिलेंगे 83 लाख

5. पदनाम पर कोई निर्णय नहीं होना।

6. इंसेंटिव रिवॉर्ड राशि को संशोधित नहीं करना।

7. सेवानिवृत्ति अनुपात में नई बहाली नहीं करना।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: 12 ओसीटी जुड़े बीएसएल से, 4 झारखण्ड ग्रुप ऑफ़ माइंस में

कर्मचारियों का मेहनताना दिया जाए

बीएकेएस बोकारो के कोषाध्यक्ष बीके मिश्रा ने कहा-कर्मचारियों ने अपने मेहनत का परिणाम उत्पादन के रूप में प्रदर्शित किया है, जिसको सेल प्रबंधन और इस्पात मंत्रालय प्रेस रिलीज, ट्वीटर, फेसबुक पर खुद प्रचारित भी करके साबित कर रही है, अब प्रबंधन की बारी है कि कर्मचारियों का सही मेहनताना देकर मांगों को पूरा कराए।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township: कब्जेदारों के अवैध निर्माण के साथ-साथ  BSP के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने तोड़े सभी रिकॉर्ड