Suchnaji

सेल एनजेसीएस बैठक: 39 माह के बकाया एरियर पर बड़ी खबर

सेल एनजेसीएस बैठक: 39 माह के बकाया एरियर पर बड़ी खबर
  • पिछली बैठकों में एरियर को लेकर सकारात्मक रिजल्ट नहीं आ रहे थे।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। दिल्ली में सेल एनजेसीएस की बैठक (SAIL – NJCS Meetings) शुरू हो चुकी है। तय समय 11 बजे से कुछ देरी में बैठक शुरू हुई। प्रबंधन की तरफ से कारपोरेट और कई प्लांट के ईडी ने मोर्चा संभाला है। वहीं, यूनियन प्रतिनिधि के रूप में सीटू से विश्वरूप बनर्जी, इंटक से हरजीत सिंह, एचएमएस से राजेंद्र सिंह, एटक से डी. आदिनारायण, बीएमएस से डीके पांडेय बैठक में शामिल हुए हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: एक ही फ्लाइट में CITU, इंटक, BMS के नेता सवार, SAIL NJCS बैठक में एक अतिरिक्त इंक्रीमेंट पर झोकेंगे ताकत

AD DESCRIPTION

मीटिंग हाल में जाने से पहले सभी नेताओं ने आपस में विचार-विमर्श किया। सबने यह तय किया  कि कर्मचारियों के मुद्दे को हल कराने के लिए बिखराव की स्थिति में नहीं आना है। सभी यूनियन के नेता एकजुट होकर दमदारी से प्रबंधन से बात करेंगे।

ईडी पवन कुमार, मानस रथ आदि की मौजूदगी में मीटिंग का एजेंडा प्रस्तुत किया गया। एमओयू के मुताबिक किन-किन विषयों पर चर्चा की जानी है, उसकी जानकारी दी गई।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NJCS Meeting 2024: एनजेसीएस नेताओं के दिल्ली पहुंचने से पहले बोकारो की यूनियन डायरेक्टर पर्सनल के पास पहुंची

बकाया एरियर एजेंडा में शामिल

बैठक से खास बात यह बाहर आ गई है कि प्रबंधन ने 39 माह के बकाया एरियर की बात को स्वीकारा है। जबकि इसको लेकर पूर्व में तरह-तरह की बातें सामने आ रही है। पिछली बैठकों में एरियर को लेकर सकारात्मक रिजल्ट नहीं आ रहे थे।

अक्सर यह भी कहा जा रहा था कि प्रबंधन एरियर का भुगतान करने के मूड में नहीं है। लेकिन, अब एनजेसीएस सब कमेटी की मीटिंग में एरियर का मुद्दा आया है।

ये खबर भी पढ़ें : भारत निर्वाचन आयोग: ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने चुनाव आयुक्त का कार्यभार संभाला

सेल प्रबंधन ने यह भी जानकारी दी

प्रबंधन का कहना है कि वेतन संशोधन को 01.12.2017 से सैद्धांतिक रूप से लागू किया गया है। एमओयू और एमओएस के अनुमोदन के अनुसार 1.1.2017 और वास्तविक भुगतान 1.4.2020 से शुरू हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें : राउरकेला स्टील प्लांट: ट्रेड यूनियन नेताओं संग DIC की महाबैठक, पढ़िए डिटेल

पढ़िए एनजेसीएस मीटिंग में SAIL ने क्या एजेंडा रखा

Scales of Pay w.e.f. 1.1.2017
Drafting of Memorandum of Agreement
House Rent Allowance (HRA)/House Rent Recovery (HRR)
Variable Perks & Allowances under Cafeteria Approach
Issue of arrears for the period 1.1.2017 till 31.3.2020

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 NEWS: नया तर्क-पेंशन नियोक्ता को देनी चाहिए, सरकार को नहीं, सार्वभौमिक वृद्धा पेंशन योजना का सुझाव