Suchnaji

SAIL NJCS बैठक से पहले Durgapur Steel Plant से आई हंगामे की खबर, मुद्दे हल नहीं तो हड़ताल

SAIL NJCS बैठक से पहले Durgapur Steel Plant से आई हंगामे की खबर, मुद्दे हल नहीं तो हड़ताल
  • दिल्ली में नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील इंडस्ट्री-एनजेसीएस की बैठक शुरू होने से पहले दुर्गापुर स्टील प्लांट के कर्मचारी सड़क पर उतरे।

सूचनाजी न्यूज, दुर्गापुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के कर्मचारियों के लंबित मुद्दों के हल होने की उम्मीद है। दिल्ली में नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील इंडस्ट्री-एनजेसीएस की बैठक शुरू होने से पहले दुर्गापुर स्टील प्लांट के कर्मचारी सड़क पर उतर गए।

ये खबर भी पढ़ें : Rourkela Steel Plant: ईडी वर्क्स कौशल उत्कृष्टता पुरस्कार का आया रिजल्ट, इन्हें मिला पुरस्कार

AD DESCRIPTION

प्रबंधन को चेतावनी दे दी है कि अगर मुद्दों को हल करने के बजाय उलझाया गया तो अच्छा नहीं होगा। कर्मचारी प्रबंधन पर भड़के हुए हैं। श्रमायुक्त के ढाई माह के आश्वासन पर हड़ताल की तारीख टाली गई थी। प्रबंधन ने अगर, विवश किया तो सेल के सभी प्लांट के कर्मचारी एक साथ हड़ताल पर चले जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट का तोहफा, सिविक सेंटर में बना नया सब स्टेशन

सभी यूनियन के नेता जुटे अर्जुन प्रतिमा स्थल पर

एनजेसीएस और अन्य लंबे समय से लंबित मुद्दों के तत्काल समाधान के लिए डीएसपी के मुख्य द्वार के पास अर्जुन प्रतिमा पर नारेबाजी और हल्ला बोल कार्यक्रम किया गया। संयुक्त यूनियन के नेता जुटे।

कर्मचारियों की मांग है कि एनजेसीएस के सभी बकाया को दिल्ली में एनजेसीएस सब कमेटी की बैठक में अंतिम रूप दिया जाए। अगर अंतिम रूप नहीं दिया गया तो हम एकजुट होकर प्रबंधन के खिलाफ कड़ा विरोध करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: रेल पटरी बनाने वाले कर्मचारियों की पत्नियां धमक पड़ी प्लांट में, फिर ये हुआ

पढ़िए कर्मचारियों की मांगों के बारे में

1. एनजेसीएस समझौते को अंतिम रूप देना एवं 39 माह के बकाया का भुगतान।
2. एचआरए, रात्रि पाली भत्ता, कठिन क्षेत्र भत्ता, खान भत्ता और अन्य सहित विभिन्न भत्तों का संशोधन।
3. सेल और आरआईएनएल के ठेका श्रमिकों के वेतन में संशोधन।

ये खबर भी पढ़ें : अंबेडकर जयंती के पूर्व प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण कार्य पूर्ण करे बीएसपी, अन्यथा

4. एपीआईआरएस (बोनस) योजना का पुनरीक्षण एवं वर्ष 2022-23 हेतु बोनस का अतिरिक्त भुगतान। पिछले वर्ष की राशि से कम नहीं।
5. सभी कर्मियों को एक अतिरिक्त वेतन वृद्धि।
6. नई प्रोत्साहन योजना।
7. आरआईएनएल की 100% बिक्री/विनिवेश पर रोक। SAIL की किसी भी इकाई में कोई निजीकरण और विनिवेश नहीं।
8. आरआईएनएल में नया वेतन लागू करना और आरआईएनएल का सेल में विलय।
9. ग्रेच्युटी सीमा पर एकतरफ़ा निर्णय वापस लें, जो कि अवैध है और एकतरफ़ा समझौते और सेवा शर्तों का उल्लंघन है।

ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: एक ही फ्लाइट में CITU, इंटक, BMS के नेता सवार, SAIL NJCS बैठक में एक अतिरिक्त इंक्रीमेंट पर झोकेंगे ताकत