Suchnaji

SAIL RSP के 62 अधिकारी-कर्मचारी मई में होंगे रिटायर, प्रबंधन ने दिया पैसा-सेहत पर मंत्र

SAIL RSP के 62 अधिकारी-कर्मचारी मई में होंगे रिटायर, प्रबंधन ने दिया पैसा-सेहत पर मंत्र

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (RSP) के एचआरडी सेंटर में एक सेवानिवृत्ति पूर्व कर्मचारी सशक्तिकरण कार्यशाला ‘रोशनी’ का आयोजन किया गया। मुख्य महा प्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) बिरेन्द्र कुल्लु ने उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता की। मई 2023 में सेवानिवृत्त होने वाले अधि‍कारियों सहित कुल 62 कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

AD DESCRIPTION RO No.:12652/205

सत्रों में अंतिम निपटान देय राशि और वित्तीय सुरक्षा योजना, सुचारू अंतिम निपटान की प्रक्रिया और सेल मेडिक्लेम योजना, सेवानिवृत्ति के बाद जीवन के एक नए चरण में सहज जीवन-यापन के लिए मानसिकता, अच्छे स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने, तंदुरूस्ती (अपने शरीर और दिमाग को जानें) और सक्रिय नियोजित जीवन से सेवानिवृत्ति के बाद के जीवन में सुचारू और तनाव मुक्त संचलन की सुविधा के लिए आई.टी. का सुरक्षित उपयोग जैसे विषयों को शामिल किया गया।

AD DESCRIPTION

विभिन्न विभागों के अधिकारी जैसे महा प्रबंधक (कार्मिक-डब्ल्यू, सी, टी, एम एवं जी.ए.) जी.आर. दाश, उप महा प्रबंधक (एस.पी.-2) वेरिंदर एस. साहोता, उप सी.एम.ओ. (चिकित्सा) डॉ. शि‍वलकर, सहायक महा प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) पप्पू कुमार, सहायक महा प्रबंधक (सी. एंड आई.टी.) श्री वी.पी. आर्य, सहायक प्रबंधक (नगर सेवाएं) एच.के. साहू और सहायक प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) डी.के. दाश ने सत्रों का संचालन किया।

प्रारंभ में जीआर. दाश ने लोगों का स्वागत किया। वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक) ज्योति ओरेया ने ऑपचारिक धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यशाला का संचालन श्रम निरीक्षक, खगेश्वर पंडा के साथ कार्मिक कल्याण टीम द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *