Suchnaji

बोकारो स्टील प्लांट के स्कूलों में लगी सैनेटरी पैड वेंडिंग मशीन, 2 रुपए में बच्चियां ले जाएंगी घर

बोकारो स्टील प्लांट के स्कूलों में लगी सैनेटरी पैड वेंडिंग मशीन, 2 रुपए में बच्चियां ले जाएंगी घर
  • बिहार और झारखंड राज्य के करीब 400 गांवों में नोबा जीएसआर की मुहिम 'संगिनी' तथा भारतीय स्टेट बैंक के संयुक्त तत्वाधान में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन के माध्यम से सस्ते दरों में सैनिटरी पैड उपलब्ध कराई जा रही है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के बोकारो स्टील प्लांट द्वारा संचालित स्कूलों में सस्ते दर पर बच्चियों को सैनिटरी पैड मिलेगा। वेंडिंग मशीन लगाई है।

AD DESCRIPTION RO No.:12652/205

सैनेटरी पैड वेंडिंग मशीनों को बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल-2 सी, बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल-8 बी, बोकारो स्टील बालिका विद्यालय-9बी, बोकारो इस्पात कल्याण विद्यालय- 3 डी और मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल सेक्टर-4 में लगाया गया है।

AD DESCRIPTION

SAIL सेफ्टी में RSP सबसे आगे, BSP, DSP बेहतर और BSL की जमकर खिंचाई, CGM दबाकर बैठे हैं साफ-सफाई का फंड, हो रहे गैलरी हादसे

बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल-2 सी के परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में महाप्रबंधक (शिक्षा) मीनम मिश्रा, एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक कौशिक कुमार तथा नोबा जीएसआर के सदस्यों पूर्व अधिशासी निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. जीएन साहू, पूर्व महाप्रबंधक, बीएसएल वशिष्ठ नारायण, पूर्व उप महाप्रबंधक, बीएसएल एसएन झा द्वारा संयुक्त रूप से सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन एवं इंसुलेटर का उद्घाटन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें:  अल्ट्राटेक सीमेंट में अब नहीं होगा किसी कर्मचारी का मजदूर पदनाम, BSP की यूनियन ने कराया है समझौता

नेतरहाट पूर्ववर्ती छात्र संगठन ग्लोबल सोशल ‘रेस्पोंसिबिलिटी (नोबा जीएसआर) द्वारा शुरू की गई मुहिम ‘संगिनी’आज लाखों लड़कियों के लिए मददगार साबित हो रही है। इसी पहल के तहत बिहार और झारखंड राज्य के करीब 400 गांवों में नोबा जीएसआर की मुहिम ‘संगिनी’ तथा भारतीय स्टेट बैंक के संयुक्त तत्वाधान में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन के माध्यम से सस्ते दरों में सैनिटरी पैड उपलब्ध कराई जा रही है।

बोकारो में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर उप महाप्रबंधक (कार्मिक) अविनाश कुमार झा, एसबीआई सेक्टर-4 के चीफ मैनेजर, अन्य स्कूलों के प्राचार्य, नोबा के सदस्य रामनिवास, ऋषभ सहित विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें:   SAIL Vacancy 2023: बोकारो स्टील प्लांट, झारखंड खदान, रिफ्रेट्री, अस्पताल में 244 पदों पर भर्ती, 15 अप्रैल तक भरें ऑनलाइन फॉर्म

मीनम मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि नोबा जीएसआर की मुहिम ‘संगिनी’ द्वारा स्कूलों में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाने से स्कूलों में लड़कियों की उपस्थिति में काफी वृद्धि होगी।

बोकारो नोबा के समन्वयक अविनाश झा ने बताया कि इस वेंडिंग मशीन को बिहार और झारखंड राज्य के करीब 400 गांवों के स्कूल और कॉलेजों में लगाया गया है। इस मशीन द्वारा बनी हुई सैनिटरी पैड की कीमत दो रुपये होगी और यह आसानी से स्कूलों में उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि नोबा जीएसआर अप्रैल माह से विभिन्न स्कूलों में इस विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगा।

बीआईएसएसएस-2 सी के प्राचार्य जेपी पाण्डेय ने नोबा एवं एसबीआई की इस पहल का स्वागत किया। नोबा जीएसआर की मुहिम ‘संगिनी’ में ओपी चौधरी, विकास रंजन, रामनिवास तथा एसबीआई का अहम योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *