Suchnaji

छत्तीसगढ़ में 25 जून तक स्कूल बंद, झारखंड में KG तक के स्कूल खुलेंगे 19 को

छत्तीसगढ़ में 25 जून तक स्कूल बंद, झारखंड में KG तक के स्कूल खुलेंगे 19 को

अज़मत अली, छत्तीसगढ़। भीषण गर्मी और लू से बच्चों को बचाने के लिए छत्तीसगढ़ और झारखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि वर्तमान में प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी व लू को दृष्टिगत रखते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि में 16/06/2023 से 25/06/2023 तक वृद्धि की गई है। अब 26 जून से स्कूलों में पढ़ाई शुरू होगी।

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव डॉक्टर एस भारतीदासन के मुताबिक सत्र 2022-23 के 16 जून से 30 अप्रैल, 2023 तक शासकीय अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त शालाओं एवं डी. एड./बी.एड./एम.एड. कॉलेजों में दशहरा, दीपावली, शीतकालीन एवं ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किये हैं। उक्त आदेश में 01/05/2023 से 15/06/2023 तक कुल 46 दिन का ग्रीष्मकालीन अवकाश स्वीकृत किया गया है।

AD DESCRIPTION

झारझंड सरकार के सचिव के. रवि कुमार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य में अत्यधिक गर्मी पड़ने एवं लू को ध्यान में रखते हुए राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में कक्षा KG (शनिवार) तक बन्द रहेंगे। यानी 19 जून को स्कूल खुलें। कक्षा 8 से 12 तक 15.06.2023 से पूर्व की भांति संचालित होगी। इस अवधि में बच्चों की पढ़ाई में होनेवाली क्षति की भरपाई के संबंध में अलग से निर्णय लेते हुए संसूचित किया जायेगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।