Suchnaji

BSP इलेक्ट्रिकल जोन के अधिकारी-कर्मचारी बने शिरोमणि, इधर-मर्चेंट मिल ने उत्पादन में रचा कीर्तिमान

BSP इलेक्ट्रिकल जोन के अधिकारी-कर्मचारी बने शिरोमणि, इधर-मर्चेंट मिल ने उत्पादन में रचा कीर्तिमान
  • मर्चेंट मिल ने 19 मार्च को उत्पादन का नया दैनिक कीर्तिमान बनाया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के इलेक्ट्रिकल जोन में शिरोमणि पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। इलेक्ट्रिकल जोन में आयोजित शिरोमणि पुरस्कार समारोह में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शित करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों को पाली शिरोमणि एवं कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

AD DESCRIPTION RO No.:12652/205

ये खबर भी पढ़ें:  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू SAIL कर्मी की पत्नी उषा बारले को देंगी पद्मश्री, BSP के डायरेक्टर इंचार्ज ने किया सम्मानित

AD DESCRIPTION

शिरोमणि पुरस्कार समारोह में वरिष्ठ प्रबंधक (दूरसंचार) देवेन्द्र कुमार वर्मा को पाली शिरोमणि पुरस्कार से नवाजा गया तथा आनन्द रजवार, अटेन्डेन्ट सह तकनीशियन (पीएसडी), रंजीत कुमार ठाकुर, ऑपरेटर कम तकनीशियन (पीएसडी), अरविन्द मिश्रा, मास्टर ऑपरेटर कम तकनीशियन (एचएमई), अशोक कुमार, चीफ मास्टर ऑपरेटर सह तकनीशियन (ईटीएल) तथा सत्येन्द्र सिंह कौशिक, वरिष्ठ तकनीशियन (दूरसंचार) को कार्यक्षेत्र में उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यो के लिये कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: जिंदल बनाएगा अग्निरोधी स्टील स्ट्रक्चर, रिफाइनरी, इमारतें, अस्पताल, मेट्रो, स्टील, बिजली कारखानों में होगा इस्तेमाल

कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल) टीके कृष्ण कुमार, महाप्रबंधक (पीएसडी) आरआर ठाकुर, महाप्रबंधक (दूरसंचार) प्रकाश, महाप्रबंधक (एचएमई) मोहम्मद अशरफ सिद्दीकी, महाप्रबंधक (पीएसडी) बेन्सी जार्ज, महाप्रबंधक (पीएसडी) रविन्द्र कुमार, महाप्रबंधक (ईटीएल) कामिनी गुप्ता तथा उप महाप्रबंधक (दूरसंचार) एचके सिरमौर ने पुरस्कार विजेता को प्रवीणता प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह और कर्मचारी के जीवन साथी के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया।

कार्यक्रम में पुरस्कार विजेता के कार्यस्थल में योगदान एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों को सराहा। इस कार्यक्रम का संचालन कार्मिक कार्यालय शक्ति एवं विद्युत द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Durgapur Steel Plant: ब्लास्ट फर्नेस के पास गिरा मजदूर, मौके पर मौत

मर्चेंट मिल ने उत्पादन का नया दैनिक कीर्तिमान बनाया

भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के मर्चेंट मिल ने 19 मार्च को उत्पादन का नया दैनिक कीर्तिमान बनाया। मर्चेंट मिल ने 29 जनवरी 2023 को स्थापित 3022 टन के पिछले रिकॉर्ड को पार करते हुए 19 मार्च को 3105 टन टीएमटी 32 का उत्पादन कर एक नया दैनिक रिकॉर्ड बनाया। मर्चेंट मिल विभिन्न आयामों के चैनलों और एंगल्स के टीएमटी बार्स की रोलिंग करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *