Suchnaji

EPS 95 पेंशन का टेंशन, निधि आपके निकट कैंप 27 को, एक-एक सवालों का जवाब देगा EPFO

EPS 95 पेंशन का टेंशन, निधि आपके निकट कैंप 27 को, एक-एक सवालों का जवाब देगा EPFO
  • सदस्य किसी error message या किसी कारण से अपना हायर पेंशन का आवेदन सबमिट नहीं कर पाए और उनका प्रकरण समस्त अभिलेखों को ईपीएफओ कार्यालय में प्रस्तुत कर देने के बाद भी क्लियर नहीं हुआ है, ऐसे मामले भी सुने जाएंगे।

अज़मत अली, भिलाई। पेंशन से जुड़े सवालों का जवाब आपको लेना है…। उच्च पेंशन के ज्वाइंट ऑप्शन…। ईपीएस 95 को लेकर तनाव में हैं तो टेंशन भूल जाइए। 27 जून को ईपीएफओ देशभर में शिविर लगा रहा है। अलग-अलग राज्यों में शिविर लगाए जा रहे हैं। जिला मुख्यालयों पर 27 जून को लगने वाले ईपीएफओ के “निधि आपके निकट” कैंप में समस्या समाधान किया जाएगा।

AD DESCRIPTION RO No.:12652/205

छत्तीसगढ़ में 32 सेंटर बनाए जा रहे हैं। दंतेवाड़ा की जगह बचेली/किरंदुल, और दुर्ग की जगह भिलाई में कैंप लगाने की मांग की गई थी, जिसे ईपीएफओ ने स्वीकार नहीं किया है। प्रशासनिक कारणों से ऐसा नहीं किया गया। लेकिन नवा रायपुर की जगह रायपुर कलेक्ट्रेट में कैंप लगाया जा रहा है।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें  EPS 95 Higher Pension: ज्वाइंट ऑप्शन फॉर्म भरने की आज आखिरी तारीख, दोबारा मौका शायद न मिले…

राष्ट्रीय संघर्ष समिति फॉर ईपीएस 95 पेंशनर्स छत्तीसगढ़ राज्य के अध्यक्ष एलएम सिद्दीकी का कहना है कि कैंप का लाभ उठाएं। जिन सदस्यों को किसी बिंदु में संशय है, कैंप में जाकर अपना शंका निवारण करें। जो सदस्य किसी error message या किसी कारण से अपना हायर पेंशन का आवेदन सबमिट नहीं कर पाए और उनका प्रकरण समस्त अभिलेखों को ईपीएफओ कार्यालय में प्रस्तुत कर देने के बाद भी क्लियर नहीं हुआ है, ऐसे मामले भी सुने जाएंगे। ईपीएफओ कैंप में जानकारी ले सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें  SAIL वेज एग्रीमेंट, NJCS पर प्रबंधन को पहले घेरेंगे, समय मिला तो ट्रांसफर पर होगी बात

यहां बनाए गए हैं कैंप
Balod, Baloda Bazar, Balrampur, Bastar,Bemetara Bijapur, Bilaspur, Dantewada (South Bastar), Dhamtari, Durg, Gariyaband, Gorela-Pendra-Marwahi, Janjgir-Champa, Jashpur, Kabirdham (Kawardha), Kanker(North Bastar), Khairagarh-ChhuikhadanGandai, Kondagaon, Korba District, Koriya, Mahasamund, Manendragarh-ChirmiriBharatpur, MohlaManpurChowki Mungeli District, Narayanpur District, Raigarh, Raipur, Rajnandgaon, Sarangarh, Sarguja (Ambikapur) Sakti, Sukma, Surajpur।

ये खबर भी पढ़ें  BSP SC-ST एसोसिएशन में बगावत, चेयरमैन के खिलाफ खुला मोर्चा, गंभीर आरोपों पर ये बोले सुनील रामटेके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD DESCRIPTION