Suchnaji

CM साय के घर में तगड़ी वोटिंग, रायपुर-बिलासपुर पीछे, दुर्ग-भिलाई में भारी उत्साह

CM साय के घर में तगड़ी वोटिंग, रायपुर-बिलासपुर पीछे, दुर्ग-भिलाई में भारी उत्साह
  • देखिए छत्तीसगढ़ की हरेक सीट का हाल

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ की सात सीटों पर वोटिंग चल रही है। प्रदेश की राजधानी रायपुर से लेकर दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर जैसे प्रमुख मैदानी भागों से लेकर उत्तर के सरगुजा और पश्चिम के रायगढ़, जशपुर में आज वोटिंग हो रही है।

ये खबर भी पढ़ें : Third Phase Lok Sabha Election Live: बंगाल में जबरदस्त 15%, महाराष्ट्र में सबसे कम सिर्फ 06% मतदान, शुरुआती दो घंटे छत्तीसगढ़ का देखिए वोटिंग परसेंट

AD DESCRIPTION

11 लोकसभा सीटों वाले छत्तीसगढ़ में आज यानी सात मई को लोकसभा चुनाव कंपलीट हो जाएगा। अब सभी को केवल चार जून का इंतेजार रहेगा, जिस दिन देश भर के निर्वाचन क्षेत्रों पर एक साथ काउंटिंग होगी।

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: Durg में 8000 से ज्यादा अफसर-कर्मी कराएंगे इलेक्शन, 1200 से अधिक रिजर्व, सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान

इसी दिन पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगा कि हरेक क्षेत्र में किस प्रत्याशी ने बाजी मारी और दिल्ली की सत्ता में किस पार्टी की सरकार बनने जा रही है जैसी तमाम कयासों, अटकलों और जिज्ञासाओं पर पूरी तरह से विराम लग जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024: मतदान केंद्रों पर उमड़ी भीड़, जलपान से पहले मतदान, ईवीएम खराब, बिलासपुर रवाना होने से पहले देवेंद्र यादव ने भिलाई में डाला वोट

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए सात मई सुबह सात बजे से वोटिंग हो रही है। देश भर के 94 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में लोग वोट डाल रहे है। इसमें छत्तीसगढ़ की रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, रायगढ़, कोरबा, सरगुजा और जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र में वोट डाले जा रहे है।

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: Durg में 8000 से ज्यादा अफसर-कर्मी कराएंगे इलेक्शन, 1200 से अधिक रिजर्व, सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान

इसमें शुरुआती दो घंटे पर नजर डाले तो मुख्यमंत्री (CM) विष्णुदेव साय के क्षेत्र रायगढ़ में सबसे ज्यादा वोटिंग देखने को मिल रही है। जबकि प्रदेश का मुख्यालय और सबसे बड़ा शहर रायपुर, न्यायधानी बिलासपुर में सबसे धीमी वोटिंग हो रही है। एजुकेशन सिटी भिलाई-दुर्ग के वोटर्स में भारी उत्साह दिख रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024: मतदान केंद्रों पर उमड़ी भीड़, जलपान से पहले मतदान, ईवीएम खराब, बिलासपुर रवाना होने से पहले देवेंद्र यादव ने भिलाई में डाला वोट

आइए, शुरुआती दो घंटे में छत्तीसगढ़ की हर एक लोकसभा क्षेत्र की वोटिंग परसेंट पर नजर डालें…

01) रायगढ़ : 18.05%
02) कोरबा : 15.54%
03) दुर्ग : 13.96%
04) सरगुजा : 13.80%
05) जांजगीर-चांपा : 12.85%
06) बिलासपुर : 10.38%
07) रायपुर : 09.78%

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: चुनाव से पहले दुर्ग जिले में चाक-चौबंद व्यवस्था, जिला बल से लेकर बड़ी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात