Suchnaji

तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी का पानी पीने लायक नहीं, गृहमंत्री के निर्देश पर आयुक्त रिसाली को कॉलोनीवासियों ने दिए सुझाव

तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी का पानी पीने लायक नहीं, गृहमंत्री के निर्देश पर आयुक्त रिसाली को कॉलोनीवासियों ने दिए सुझाव
  • एसटीपी की वर्षों पुरानी लंबित समस्या पर आयुक्त ने बताया कि इस पर नए सिरे से डीपीआर व एस्टीमेट बनाये जा रहे हैं। जल्द ही कार्यवाही होगी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के निर्देश पर सोमवार को आयुक्त रिसाली नगर पालिक निगम आशीष देवांगन ने तालपुरी संघर्ष समिति बी ब्लॉक के प्रतिनिधि मंडल के साथ कॉलोनी की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा किया। चर्चा दौरान सुनील चौरसिया-संयोजक ने कॉलोनी के पानी पाइप नेटवर्क का ड्राइंग दिखाते हुए सुझाव दिया, जिस पर आयुक्त ने संबंधित अभियंता को अध्ययन कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

AD DESCRIPTION RO No.:12652/205

सुनील चौरसिया ने आयुक्त को बताया कि निगम द्वारा प्रदाय किये है रहे पानी मे काफी मात्रा में बोरवेल का पानी मिला होता है, जिससे पानी का हार्डनेस 300 mg/L से भी ज्यादा हो रहा है, जो कि पीने योग्य नहीं है। अतः तत्काल बोरवेल के पानी का मिलावट बंद किया जाए, जिस पर आयुक्त ने दिखवाने की बात कही।

AD DESCRIPTION

एसटीपी की वर्षों पुरानी लंबित समस्या पर आयुक्त ने बताया कि इस पर नए सिरे से डीपीआर व एस्टीमेट बनाये जा रहे हैं। जल्द ही कार्यवाही होगी। कॉलोनी के गार्डन संधारण पर उन्होंने बताया कि अभी A एवं B ब्लॉक के एक एक गार्डन को लिया जा रहा है।

गार्डन में पानी की व्यवस्था पर चौरसिया ने सुझाव दिया कि कॉलोनी निर्माण के समय बनाये गए बोरवेल में से जो भी गार्डन के नजदीक हो उनसे गार्डन में पानी की व्यवस्था किया जाए। गार्डन में झूला व बैडमिंटन कोट बनवाया जाए। कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था को दुरुस्त करने पर भी सार्थक चर्चा हुई।

प्रतिनिधि मंडल में केएन दिवाकर, डॉ लक्ष्यप्रद, बीएल वर्मा, एसआर मालवीय, चिरंजीत चौधरी, सुरेश पिल्ले, विजय तातोड़े आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *