Suchnaji

Third Phase Election 2024: Chhattisgarh में रिकॉर्ड वोटिंग, देखिए शाम तक का हाल

Third Phase Election 2024: Chhattisgarh में रिकॉर्ड वोटिंग, देखिए शाम तक का हाल
  • केंद्र शासित प्रदेश पुदुच्चेरी से वोट देने दुर्ग पहुंची साक्षी पाण्डेय।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की सात सीटों पर उल्लेखनीय वोटिंग हुई। शाम पांच बजे तक की स्थिति में प्रदेश में 66.87 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी। सुबह से वोटिंग के मामले में रायगढ़ सबसे आगे, कोरबा सेकंड नंबर पर और दुर्ग इसके बाद आगे चल रहा था।

ये खबर भी पढ़ें : चुनाव से एक दिन पहले Bhilai Steel Plant के कर्मचारियों को बड़ी राहत, भिलाई टाउनशिप में अब दोनों वक्त पानी, BMS ने दिया सांसद विजय बघेल को श्रेय

AD DESCRIPTION

लेकिन फिलहाल रायगढ़, सरगुजा और कोरबा के साथ ही दुर्ग में बढ़िया वोटिंग हो चुकी है। इसके उलट राजधानी रायपुर और न्यायधानी बिलासपुर में वोटिंग की शुरुआत से लेकर अंत तक गति काफी धीमी चल रही है।

Third Phase Election 2024: Record voting in Chhattisgarh, see the situation till evening

ये खबर भी पढ़ें : राजेंद्र साहू इंटरव्यू: Bhilai Steel Plant, 26 हजार मजदूरी, Sector 9 Hospital और साहू समाज पर खुलकर बोले कांग्रेस प्रत्याशी

गौरतलब है कि मंगलवार को लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के तीसरे चरण में वोटिंग हुई। इसके तहत 11 राज्य की 93 सीट पर वोट डाले गए। इसमें शाम तक की स्थिति में पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा वोटिंग हो चुकी थी, जबकि महाराष्ट्र में सबसे कम वोटिंग हुई।

ये खबर भी पढ़ें : Third Phase Lok Sabha Election 2024: Chhattisgarh की 7 सीट पर वोटिंग, 15 प्वॉइंट्स से समझिए इलेक्शन के इंपॉर्टेंट फैक्टर्स

शाम पांच बजे तक वोटिंग प्रतिशत पर नजर डाले तो पश्चिम बंगाल में 73.93 परसेंट दर्ज की जा चुकी है। जबकि निर्वाचन आयोग के आंकड़ों पर नजर डाले तो महाराष्ट्र में सिर्फ 53 फीसदी, बिहार, गुजरात और उत्तरप्रदेश में 55 फीसदी के आसपास ही वोटिंग हुई। जबकि छत्तीसगढ़ में 66 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है। प्रदेश में कोरबा में 70 फीसदी से ज्यादा, सरगुजा में 75 फीसदी के आसपास और रायगढ़ में 75 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Weather: बेतहाशा गर्मी के बीच प्रदेश का बदला मौसम, छाए बादल, यहां बारिश की संभावना

थर्ड फेस इलेक्शन में देखिए स्टेट की वोटिंग रिपोर्ट

01) असम : 74.86%
02) उत्तरप्रदेश : 55.13%
03) कर्नाटक : 66.05%
04) गुजरात : 55.22%
05) गोवा : 72.52%
06) छत्तीसगढ़ : 66.87%
07) दादर और नगर हवेली एवं दमन और द्वीप : 65.23%
08) पश्चिम बंगाल : 73.93%
09) बिहार : 56.01%
10) मध्यप्रदेश : 62.28%
11) महाराष्ट्र : 53.40%

ये खबर भी पढ़ें : चुनावी चकल्लस: देवेंद्र यादव बिलासपुर से चुनावी पिच पर, सुर्खियां बटोर रहे भिलाई में, तो क्या पांडेयजी का रास्ता हो रहा साफ…

देखिए छत्तीसगढ़ का हाल

प्रदेश की सात सीटों में उत्तर और उत्तर पूर्व की सीटों में सबसे ज्यादा वोटिंग अब तक दर्ज की गई। वहीं रायपुर और दूसरे बड़े शहर वाले बिलासपुर में सबसे कम वोटिंग रिकॉर्ड की गई।

ये खबर भी पढ़ें : बोकारो जनरल हॉस्पिटल: पहली बार दूरबीन विधि से घुटने का ऑपरेशन, लाइव टेलीकास्ट

छत्तीसगढ़ की लोकसभा सीट के देखिए आंकड़ें…

01) रायगढ़ : 75.84%
02) सरगुजा : 74.17%
03) कोरबा : 70.60%
04) दुर्ग : 67.33%
05) जांजगीर-चांपा : 62.44%
06) रायपुर : 61.25%
07) बिलासपुर : 60.05%

ये खबर भी पढ़ें : Third Phase Lok Sabha Election 2024: 12 राज्य, 94 सीट, 1351 प्रत्याशी, छत्तीसगढ़ में यहां वोटिंग

मतदान के लिए 90 पार वाले भी पहुंचे बूथ

भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai STeel Plant) के जूनियर आफिसर नरेंद्र राव अपने 92 वर्षीय पिता को लेकर मतदान केंद्र पहुंचे। भिलाई के मतदान केंद्र पर साथ में तीसरी पीढ़ी से उनका पुत्र भी था। इसी तरह 90 वर्षीय वरिष्ठ स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ.लक्ष्मी शुक्ला ने केलाबाड़ी स्थित सुराना कॉलेज पोलिग बूथ में वोट दिया।

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: Durg लोकसभा क्षेत्र में करीब 11 लाख युवा मतदाता, एजुकेशन हब के वोटर्स का समझिए समीकरण

केंद्र शासित प्रदेश पुदुच्चेरी से वोट देने दुर्ग पहुंची साक्षी पाण्डेय

दुर्ग के न्यू आदर्श नगर निवासी साक्षी पुदुच्चेरी से मरीन बायोटेक्नोलॉजी में पीएचडी कर रही है। साक्षी ने बताया उसका मरीन बेस्ड कैंपस तटीय क्षेत्र में है, जहां से चेन्नई आने में करीब आठ घंटे का समय लगता हैं। पीएचडी स्कॉलर साक्षी 30 घंटे का सफर तय कर सिर्फ वोट देने सोमवार को अपने गृह नगर दुर्ग पहुंची और गुरुवार को पुदुच्चेरी रवाना हो जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: थमा चुनावी शोर, छत्तीसगढ़ के सबसे साक्षर जिला दुर्ग में पुरुषों से ज्यादा महिला वोटर्स, राजेंद्र साहू-विजय बघेल में सीधी टक्कर